True Balance loan kaise le ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें , सिर्फ 5 मिनट में

0
180
True Balance loan kaise le ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें , सिर्फ 5 मिनट में
True Balance loan kaise le ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें , सिर्फ 5 मिनट में

True Balance loan kaise le ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें , सिर्फ 5 मिनट में

True Balance Loan: दोस्तों पता नहीं कब आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए और ऐसी स्थिति हो जाए कि आपको रिश्तेदार आपके पड़ोसी लोग आपको पैसा देने से मना कर दें, और इमरजेंसी के कारण आपको पैसों की सख्त जरूरत हो तो आप लोन लेने की सोचते हैं । और फिर आप इस दुविधा में फंस जाते हैं कि किस एप से लोन ले, क्या यह ऐप सही है, हो सकता है यह मेरे साथ धोखा कर दें।

इसीलिए आज मैं आपके सामने ऐसा ऐप लेकर आया हूं जो आपको इमरजेंसी में कम ब्याज पर पैसा देता है, जिससे आप चंद मिनटों में लोन ले सकते हैं । ऐप का नाम True Balance है, यह एक आपको इमरजेंसी में लोन प्रदान करने का कार्य करता है,  True बैलेंस एक इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप भारत में कहीं भी बैठे हुए इमरजेंसी में लोन ले सकते हैं, और यह एक 100% Secure एंड Safe है यानी कि इसमें आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेज और आपके डाटा सुरक्षित रहेंगे।

सामान्यतः यह ऐप 24 घंटे में लोन देने का वादा करता है लेकिन हमारे द्वारा सभी डॉक्यूमेंट और केवाईसी कराने के लगभग 3 से 4 घंटे के मध्य लोन मिल जाता है और पैसे सीधे हमारे  बैंक खाते में आ जाते हैं,  इस ऐप से जरूरत पड़ने पर आप 5000 से लेकर 50 हजार तक का स्टेट लोन ले सकते हैं यह अमाउंट आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है, यानी कि आपका CIBIL स्कोर जितना अधिक होगा आपको उतना ही अधिक लोन अमाउंट प्रदान किया जाएगा ।

True बैलेंस लोन एप क्या है? True Balance Loan App Kya hai

True Balance एक अमाउंट मैनेजमेंट एप है जिससे हम  सभी प्रकार के लोन ले सकते हैं जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन  इत्यादि । यह एक हमें बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन देता है और लगभग 3 से 4 घंटे के अंदर पैसे हमारे बैंक खाते में आ जाते हैं ।

यह 100% सेफ एंड सिक्योर ऐप है जिसके द्वारा हम इंडिया के किसी भी कोने में बैठकर लोन ले सकते हैं,  True बैलेंस लोन एप का उद्देश्य जरूरतमंदों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराना है ।

साथ ही आप True Balance एप्लीकेशन से फोन पे, गूगल पे,  पेटीएम द्वारा किए जाने वाले कार्य जैसे कि रिचार्ज, बिल पेमेंट, लोन पेमेंट तथा पैसे ट्रांसफर करना इत्यादि कार्य भी कर सकते हैं ।

True Balance लोन लेने के लिए योग्यता(True Balance Loan Eligibility Criteria)

  • आवेदन करता किया तो कोई नौकरी होनी चाहिए या फिर उसका खुद का बिजनेस होना चाहिए, बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा
  • आवेदन करता भारतीय नागरिक(indian citizen) होना चाहिए
  • आपका प्रति माह वेतन आपके  बैंक खाते में ट्रांसफर होना चाहिए, अगर आपका वेतन बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं होता है तो आपके लोन अप्रूवल के चांस एज कम हो जाते हैं
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए

True Balance लोन एप के लिए उम्र सीमा Age Limit For True Balace Loan App

हर किसी लोन एप की एक उम्र सीमा होती है उसी प्रकार ट्रू बैलेंस की भी एक उम्र सीमा है यानी आप अगर 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की उम्र के हैं तो आप क्यों बैलेंस से लोन ले सकते हैं

True बैलेंस लोन एप की ब्याज दर और अन्य जानकारी True Balance Loan Interest Rate

ब्याज दर   5 %से शुरू
लोन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन (Paper Less)
उम्र सीमा(Age Limit) 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 3%
लोन अवधि 62 दिन से 180 दिन

True Balance से कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?

True Balance से आप 2हजार  से लेकर 50लाख  तक का लोन ले सकते हैं, यह अमाउंट आपकी सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है यानी कि जितना आपका CIBIL स्कोर अच्छा होगा उतना ही आपको लोन अमाउंट अधिक दिया जाएगा और अगर आपका पहले से कोई True बैलेंस पर लोन है तो वह नियत समय पर भुगतान किया हुआ होना चाहिए तभी आपको दूसरा लोन मिल सकता है।

True Balance लोन एप के लिए आवश्यक दस्तावेज  Important Document of True Balance loan app

जैसा कि आपको पता ही है कि जब हम किसी भी ऐप से या बैंक से लोन लेते हैं तो हमें कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसी के साथ में आपको बताते चलें कि True बैलेंस एक पेपर लेस लोन एप है, परंतु हमें हमारे KYC हेतु कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जो कि निम्न है:-

  • पैन कार्ड

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र जिसमें आपका पता लिखा हो(जैसे कि आधार कार्ड)
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक का पासबुक

True Balance loan kaise le ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें , सिर्फ 5 मिनट में

True बैलेंस लोन एप से लोन कैसे लें True Balance Loan App Se Loan Kaise le

True बैलेंस एप से लोन लेने के लिए आपको निम्न Steps फॉलो करने होंगे:-

  • सबसे पहले आपको True Balance एप Play Store से डाउनलोड करना है
  • उसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर और मोबाइल पर आए गए ओटीपी डालकर ऐप को लॉगइन करना है
  • उसके बाद आपको क्यों बैलेंस के एप्प के होम पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां पर आप सभी प्रकार के लोन के विकल्प देख सकते हैं
  • और आपको जो भी लोन पसंद आए उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
  • अब आपको उपरोक्त बताए गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा

और फिर आपको बताया जाएगा कि आप लोन लेने के लिए योग्य (Eligible)  है या नहीं अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन मंजूर कर दिया जाएगा और  3 से 4 घंटों के बीच आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे हो सकता है 24 घंटे भी लग जाएं परंतु ऐसा एप के द्वारा बताया जाता है लेकिन ज्यादातर लोन 3 से 4 घंटों के अंदर ट्रांसफर हो जाते हैं ।

True बैलेंस लोन एप की केवाईसी कैसे करें True Balance Loan App KYC

हम जिस भी कंपनी या बैंक से लोन लेते हैं तो वह लोग हमारी पुष्टि करने के लिए KYC करते हैं इसी प्रकार True बैलेंस लोन भी हमारी पुष्टि करने के लिए यानी कि हम उनकी शर्तों का पालन करते हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए वह लोग KYC का उपयोग करते हैं।

True  बैलेंस की KYC हम निम्न प्रकार से कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले आपको True Balance Loan App के होम पेज पर जाना है
  2. उसके बाद आपको नीचे की तरफ कंपलीट KYC का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है जहां आपको कंफर्म बटन पर क्लिक कर देना है
  3. उसके बाद आपको उनकी सारी नियम एवं शर्तें बताई जाएगी जिन्हें आपको एक्सेप्ट करना होता है(एक बार पूरी नियम व शर्ते जरूर पढ़ ले)
  4. अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है
  5. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको के KYC रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना है
  6. फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है

  7. अब आपको अपने आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिनको ओटीपी सेक्शन में डालना है

  8. उसके बाद आपको अपने हिसाब से 4 अंकों का MPN बना देना है जो कि आपको ऐप ओपन करते वक्त और पेमेंट करते वक्त काम आएगा

  9. अब आपको आपके मोबाइल पर आई ओटीपी डालकर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है

  10. अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना है

  11. फिर आपको वह कोड डालना है जो कि आपने 4 अंकों का क्रिएट किया था

इसी प्रकार आपके ट्रू बैलेंस से केवाईसी पूरी तरह कंप्लीट हो जाएगी…

True Balance loan real or fake (True Balance एप फर्जी है या सही)

 

हम जब भी लोन लेने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग में एक सवाल जरूर उठता है  की जिस बैंक या ऐप से लोन ले रहे हैं वह फर्जी तो नहीं है या फिर वह फ्रॉड तो नहीं कर देगा  ।

तो मैं आपको बता True Balance एक 100% सिक्योर एंड सेफ लोन एप है जो कि आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करता है तथाआरबीआई की तरफ से वेरीफाइड ऐप है ।

True Balance customer care number(True बैलेंस सहायता केंद्र)

आप अगर True Balance के सहायता केंद्र से संपर्क करना चाहते हैं तो आप निम्न दिए गए नंबर से संपर्क कर सकते हैं:-

18001025091

मनी व्यू लोन एप FAQ’s

प्रश्न- True Balance Loan प्रदान करने में कितना समय लगता है?

उत्तर- वैसे तो कंपनी की तरफ से 24 घंटे बताए हुए हैं लेकिन यह लोन लगभग 3से 4 घंटे के भीतर अप्रूव हो जाता है

प्रश्न-क्या हमें True Balance से दूसरा पर्सनल लोन मिल सकता है?

उत्तर-निश्चिती आपको दूसरा लोन मिल सकता है अगर आपने नियत समय पर भुगतान किया हो और आपकी सिबिल स्कोर अच्छा हो

प्रश्न-True Balance एप से लोन लेना सुरक्षित है?

उत्तर- हां True Balance एक सुरक्षित स्रोत है लेकिन हर एक कंपनी अपनी नियम और शर्तें चेंज करती रहती है इसलिए आप लोन लेने से पहले उनकी नियम और शर्तें अवश्य चेक कर ले

प्रश्न-True Balance एप में लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस फीस भी देनी होगी?

उत्तर-True बैलेंस लोन लेने के लिए हमें  लोन अमाउंट की 3% फीस देनी पड़ती है

प्रश्न-True Balance लोन की ब्याज दर कितना है True Balance personal loan interest rate?

उत्तर- इसका ब्याज दर  लगभग 5%  प्रति  माह  से शुरू होता है

Imported

वर्तमान समय में True बैलेंस  एक अच्छा लोन प्रदाता है परंतु हर एक कंपनी अपनी नियम एवं शर्तें बदलती रहती है इसीलिए आप लोन लेने से पहले एक बार उनकी नियम एवं शर्तें जरूर पढ़ लें ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड ना हो।

मुझे आशा है कि यह आपको पसंद आया होगा कि True Balance loan kaise le ट्रू बैलेंस से लोन कैसे लें  और अगर आप इसी प्रकार की जानकारी और प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साइट के नोटिफिकेशन को ऑन करें एवं हमारे सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

यह भी पढ़ें:-

Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में

घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home सिर्फ 5 मिनट में

Join Our Telegram Group- Click Here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here