शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye

0
440
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye

हेलो दोस्तों आप भी चाहते होंगे कि आप पैसे वाले बने और उसके लिए आपको पैसे कमाने होंगे। ऐसे तो आपको पैसे कमाने के हजारो तरिके मिल जायेंगे लेकिन आज मै आपको इस Artical में पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाले जिसके माध्यम से आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

उस तरीके का नाम शेयर बाजार है है जिसके माध्यम से हम बहुत सारे पैसे कमा सकते है। तो हम बिना समय गवाएं Share Bazar क्या है व इस से पैसे कैसे कमाए और ये किस प्रकार काम करता है इसके बारे जानते है :-

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye

अनुक्रम दिखाए

शेयर बाजार क्या है ? Share Market Kya Hai

Share Bazar एक ऐसा Market होता है जहां हम लोग बहुत सारी कंपनियां के शेयर खरीद सकते है और बेच सकते है। इसमें कुछ लोग अपना सारा पैसा में शेयर बाजार लगा देते है और कुछ लोग तो उसका दो गुना कर लेते है और कुछ का सारा निवेश डूब जाता है और वो आदमी घाटे में चला जाता है।

इसमें आप जिस Company के Share खरीदते हो आप उस Company के हिस्सेदार बन जाते है और उस Company अगर मुनाफा होता है तो आपको भी मुनाफा होगा और वो घाटे में जाती है तो आपको भी घाटा होगा।

शेयर मार्केट अकाउंट क्या है और कैसे खोलें ?

Share Market में पैसा लगाने के लिए आपको एक Demat Account की जरुरत पड़ेगी Demat Account में आपको एक यूनिक ID(आपके लिए पर्सनल ID) दी जाएगी जिसके जरिए आप शेयर मार्किट में पैसे लगा सकते है।

Demat अकाउंट आप आसानी से Zerodha ,Angel Broking ,Motilaloswal आदि कंपनियां जो Demat Account खोलती है उसे आप खुलवा सकते है।

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye

Share Bazar के शेयर खरीदने का तरीका या शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं ?

  1. पहले आप उस शेयर को चुनिए जिसे आप खरीदना चाहते है।
  2. फिर आपको Demat अकाउंट में जाकर Buy Click करना है।
  3. शेयर की संख्या डाल कर आपको Normal या CNC पर Click करना है।
  4. अब आप शेयर का Price(कीमत) दाल कर Enter पर दबाएं।

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए ? Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हम सब भी चाहते है कि हमारे नौकरी या हमारे काम-धन्दे के अलावा अलग से पैसे कमाने का कोई तरीका हो जिसे हम अच्छी कमाई कर सके तो Share Market एक ऐसा तरीका है जिसे आप अच्छी-खासी इनकम प्राप्त कर सकते है और Share Market से पैसे कैसे कमाये ?
तो चलो शुरू करते है :-

1.शुरुआत सावधानीपूर्वक करना चाहिए

Share Market में पैसा लगाने में आपको सावधानी अवश्य बरतनी चाहिये अगर आप को share bazar का ज्यादा अनुभव नहीं है है तो आप शेयर मार्किट में ज्यादा पैसे एक साथ न लगाए।

अगर आप Share Bazar में पैसे लगाने चाहते तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह जरूर ले जिसे शेयर मार्किट का अनुभव हो और वो आपका अच्छी तरह से मार्गदर्शन कर सके।

2.Share Market में हमेशा अपडेट रहे

हमे शेयर बाजार में हमेशा Update(जागरूक) रहना चाहिए और इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि किस Sector(क्षेत्र) में आपको फ़ायदा हो सकता है और किस्मे घटा होगा जिसमे फ़ायदा हो उसमे आपको पैसे लगा देने चाहिए और जिसमे नुकसान हो उसे आप को तुरंत पैसे निकल देने चाहिए।

3.भविष्य को ध्यान में रखकर पैसे लगाना

Share Bazar में पैसे लगते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए जिस कंपनी में आप पैसे लगा रहे हो वो कंपनी आने वाले समय में घाटे में न चली जाये या वो पहले घाटे में जा चुकी है तो आप उस कंपनी के Share न ख़रीदे।

4.एक भी Sector (क्षेत्र) में पैसे न लगाए

अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगा रहे है तो आपको ध्यान रहे कि आप किसी एक क्षेत्र में पैसे न लगाए और एक क्षेत्र में पैसे लगाने से आपको नुकसान होगा क्योंकि हो सकता है आने वाले समय में वो क्षेत्र घाटे में चला जाये जिसके कारण आप भी घाटे में जायेंगे।

5.अफवाहों से बच कर रहना चाहिए

Share Market हमे अफवाहों से बच कर रहना चाहिए क्योंकि अफवाहे हमेशा घाटे में ही डालती है।

कभी-कभी लोग किसी कंपनी के बारे में गलत अफवाहे फैला देते है और कहते है कि वो कंपनी को फ़ायदा या घटा होगा ऐसा सुन कर हम उस company से पैसे निकाल देते है या ज्यादा पैसा निवेश कर देते है तो हमे घाटे में जाना पड़ता है।

7.कम पैसे वाले शेयर खरीदे

हमें ऐसे Share खरीदना चाहिए जिसका दाम कम हो और आने वाले समय में उनके Price बढ़े।

8.लालच से दूर रहना चाहिए

लालच से दूर रहना चाहिए क्योंकि आपने तो सुना ही होगा लालच बुरी बला है।
हमे एक बार फ़ायदा होने पर उसी क्षेत्र में एक साथ ज्यादा निवेश नहीं करना चाहिए।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर। शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2022

  • Tata Motors:- यह टाटा ग्रुप का शेयर है ये आने वाले Time में अच्छा-खासी रिटर्न देने का दवा करता है।
  • Vipul Organics Ltd:- ये एक केमिकल कंपनी है, इसके Share आने वाले समय में काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है।
  • Reliance industries:-Reliance industries के शेयर आने वाले समय में ज्यादा रिटर्न देने के बहुत ज्यादा संभावना है।
  • ICICI Bank:- ICICI Bank के शेयर का भी भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

दोस्तों आपके साथ-साथ हर किसी व्यक्ति का ये सवाल रहता है क्या शेयर मार्किट में नुकसान से बचने की भी कोई टिप्स है?
तो हम इसके Answer की तरफ चलते है :-

1.एक ही Sector(क्षेत्र) में पैसे लगाना :-

मै पहले ही ऊपर आपको बता चूका हु की शेयर मार्किट में एक ही क्षेत्र में पैसे लगाने से आपको घटा ही होगा क्योंकि हो सकता है आपने जिस क्षेत्र में अपने सारे पैसे लगाए है वो घाटे में चला जाये और आपके सारे पैसे डूब जाये।

2.Share Bazar मार्गदर्शक :-

आजकल मार्केट में शेयर बाजार के मार्गदर्शक सिर्फ अपने पैसे के लिए हम लोगो को बेवकूफ बनाते इसलिए हमे किसी भी share market के मार्गदर्शक के लिए मार्गदर्शकों की प्रोफाइल को अच्छी तरह से देख लेना चाहिए।

3.स्टॉप लॉस का उपयोग करें :-

स्टॉप लॉस से मतलब है कि जब हमारे शेयर में हमे फ़ायदा हो तो उसे बनाये रखना और जब घटा लगने लगे तो एक सिमित Price पर उसे Stop कर देना उसके लिए हमे Stop Loss में लिमिट को सेट करना होता है।

4.कंपनी की पूरी जानकारी लेना :-

हमे Share Bazar में निवेश करने से पहले ये जरूर देख लेना चाहिए की वो कंपनी पिछले समय में घाटे में तो नहीं गयी हो अगर उसका पिछले रिकॉर्ड अच्छा है तो ही उसमे पैसे लगाए ।

 

Share Market का गणित

शेयर बाजार के गणित से तात्पर्य है कि ऐसे तरीको का उपयोग करना जिनसे निवेश कम करना पड़े और मुनाफा ज्यादा हो।

 

तो दोस्तों आज हम सीखे है कि शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye और शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
मै आशा करता हु की शेयर बाजार क्या है और इसे पैसे लैस कमाए आपको पसंद आया होगा।

ये भी पढ़े :-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here