अनुक्रम दिखाए
फोन गर्म क्यों होता है और इसे कैसे ठीक करें
दोस्तों आपको तो पता ही है कि आज मार्केट में कई फोन लॉंच किये जा रहे है इन स्मार्ट फोन की Price (कीमत) कम होने के कारण आज पूरे देश हर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होना आम बात है, किसी के पास बड़ा है तो किसी के पास छोटा चाहे वो व्यक्ति अनपढ़ ही क्यों नहीं हो।
लेकिन स्मार्टफोन में एक आम समस्या हमे देखने को मिलती है वो है कि स्मार्ट फोन का गर्म होना(Overheating)चाहे वो फ़ोन कितना ही बड़ा हो या छोटा सब में ये समस्या रहती है। मोबाइल एक मशीन है और मशीन का थोड़ा बहुत गर्म होना कोई विशेष बात नहीं है जैसे:- हमारे घर में लगा कम्प्यूटर की LCD का पीछे से गर्म होना ,चार्जिंग के समय चार्जर का गर्म होना या TV का गर्म होना। लेकिन स्मार्टफोन कभी कभी इतना गर्म(Overheat) होता जिसके कारण हमे कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
तो दोस्तों आज हम ये जानेगे की फोन गर्म क्यों होता है और इसे कैसे ठीक करें तो चलो शुरुआत करते है :-
SmartPhone गर्म(Overheat) क्यों होता है ?
स्मार्टफोन गर्म क्यों होता है इसके कई कारण हो सकते जैसे :-
1.Processer :-
Processor स्मार्ट फोन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसी की वजह से हमारे फ़ोन में Apps चल पाते है ये Smart Phone फोन के अलावा Processor कंप्यूटर ,लैपटॉप और अन्य फोन में भी पाया जाता है।
processor में electron पाए जाते हैं जो कि Semiconductor से बने होते है, और जब हमारा स्मार्ट फोन चलता है तो ये इधर-उधर दौड़ते रहते है और ये आपस में टकराने के कारण Processor गर्म होने लगता है।
जब हमारा Smart Phone ज्यादा Load लेता है तो ये अधिक स्पीड से दौड़ते है और अधिक टकराते है जिसके कारण हमारा Smart Phone गर्म(Overheat) होने लगता है।
2. Battery :-
आज हमारे देश में देखा जाए तोsmart Phone की साइज वजन कम होता ही जा रहा है इसके कारण Processor, Battery और रैम आदि को उसमे जबरदस्ती पास-पास लगाया जाता है। तो processor गर्म होने पर उसका असर बैटरी पर भी पड़ता है और Battery तो खुद पहले से ही गर्म होती है।
फोन तो साइज व वजन में काम हो रहे साथ-साथ में उनका बैटरी का साइज भी कम किया जा रहा है और Battery के छोटे होने के कारण वो अधिक गर्म होगी और फ़ोन गर्म होगा। अगर Smart Phone और Battery की साइज साइज कम नहीं की जाये तो Overheating समस्या नहीं होगी।
3.Overload :-
ओवरलोड के कारण भी हमारा Smart Phone गर्म होने लगता है यानी जब हम हमारे फ़ोन की Capacity से ज्यादा इस्तेमाल करने लग जाते है तो वो overheat होने लगता है।
हम हमारे फ़ोन को किसी एक काम में इस्तेमाल कर रहे होते है यानि जब हम वीडियो देख रहे हो या फोन पर बात कर रहे है तो वो गर्म नहीं होता जबकि उसे एक साथ कई काम में उपयोग लेने पर वह Overheat होने लगता है
जैसे हम Game खेल रहे है और साथ में हमने background में डाउनलोड लगा दिया तो फोन गर्म हो सकता है।
4.Temperature(तापमान) का अधिक होना :-
तापमान का अधिक होना भी फ़ोन के overheat होने का एक कारण है क्योकि हमारे देश में तापमान लगभग 40 से 45 Degree रहता है जिसके कारण भी फ़ोन गर्म(Overheat) हो जाता है।
फोन Overheat होने पर उसे कैसे ठीक करें ?
1.आप अपने फोन में चेक करे की आपका फोन ज्यादा किस App या Game कि वजह से हीट हो रहा है आप उसे Delete करदे और Background में चल रहे फालतू Apps को बंद करदे।
2.अगर आपका फ़ोन battery की वजह से गर्म हो रहा है तो आप फोन को चार्ज करते समय use न करे और गर्म हो जाने पर Back Cover निकल दे तकि हवा लगने से ठंडा हो सके।
3.अगर आपका फोन गर्म हो रहा है और आप घर में बिना कूलर ,A.c. या पंखे के बैठे है तो आप कूलर पंखा चालू करदे या ऐसे स्थान पर बैठे जहां ठंडी हवा बहती हो।
4.अगर आपके फोन में Software लेटेस्ट version नहीं है तो आप उसे अपडेट करे इसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा साथ ही आपका फ़ोन स्पीड चलने लगेगा।
5.अगर आप लगातार ज्यादा ब्राइटनेस करके फोन का इस्तेमाल कर रहे है तो आप का फोन गर्म होगा और इससे बचाव के लिए हमें फ़ोन का ब्राइटनेस काम रखना चाहिए ताकि हमारा फ़ोन भी गर्म न हो और हमारी आंखे भी सुरक्षित रहे।
6.कभी-कभी हम कोई App थर्ड पार्टी वेबसाइट या कोई App प्रोवाइडर कंपनी से डाउनलोड कर लेते है जिसके कारण से हमारे स्मार्टफोन में वायरस आ जाता है और हमारा फोन बहुत ज्यादा लोड लेने लगता है और वो गर्म और हैंग होने लगता है इसलिए हमे Google Play Store जैसी विश्वाशी Website या App से ही डाउनलोड करना चाहिए।
7.अगर हमारे फोन के साथ ऐसा कवर यूज़ कर रहे है जो कि आपके फोन का हवा से सम्पर्क को तोड़ता है तो इस स्थिति में आपका स्मार्ट फोन गर्म होगा इस लिए हमे ऐसा Mobile Cover का उपयोग करना चाहिए जो कि आपके फोन को हवा से सम्पर्क बनाये रखे।
8.आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है तो ये आपके फोन के गर्म(Overheat) होने का वजह बन सकता है इसलिए हमे हमारे हों के इंटरनल मेमोरी में बिन उपयोगी फाइलों को मेमोरी से डिलीट कर देना चाहिए या उन्हें किसी दूसरे मेमोरी में Transfer कर देना चाहिए ताकि आपके फोन की मेमोरी फ्री रहे और और आपका फोन गर्म ओर हैंग नहीं हो इससे आपका फोन स्पीड भी चलेगा।
9.कभी-कभी आपका फोन चार्ज हो रहा होता है और आप उसको यूज़ करने लग जाते है तो आपके स्मार्ट फोन पर लोड बढ़ जाता है और आपका फोन गर्म व हैंग होने लग जाता है इसलिए हमे चार्ज होते हुए फोन को कभी भी नहीं चलाना चाहिए।
10.हम देखते है कि कुछ लोग किसी कारण से कंपनी के साथ आये फोन के चार्जर का उपयोग नही करते है और दूसरे चार्जर का उपयोग करते है जिसके कारण हमारे फोन की चार्जिंग शोकेट ख़राब हो हम न्य शोकेट लगवाते है इस कारण भी हमारा फोन हैंग व गर्म हो जाता है और साथ ही दूसरे चार्जर का उपयोग करने से फोन की Battery भी काम चलने लग जाती है।
11.आप लगातार लम्बे समय तक फोन का कैमरा खोल कर रखते है तो आप का फोन गर्म हो सकता है इसलिए हमे हमारे फोन के कैमरे को ज्यादा देर तक नहीं खोल कर रखना चाहिए।
12.अगर हम होटस्पॉट, Wi-Fi या ब्लूटूथ का उपयोग ज़्यादफा समय करते है तो हमारा फोम हैंग व गर्म होने लगता है इसलिए हमे ज्यादा देर तक हॉटस्पॉट ,ब्लूटूथ का उपयोग नहीं करना चाहिए।
NOTE:- अगर आपका Smartphon बहुत जयादा हैंग व गर्म हो रहा है साथ ही बहुत कम स्पीड दे रहा है तो एक बार आपको फोन को RESET जरूर कर लेना चाहिए।
दोस्तों मुझे आशा है की आपके दिमाग में जो सवाल थे जैसे कि फोन गर्म क्यों होता है और इसे कैसे ठीक करें , SmartPhone गर्म(Overheat) क्यों होता है तो मैंने इस Artical के माध्यम से 12 तरिके बताये है जिन्हे अगर आप यूज़ कर लेते है तो आपका फोन गर्म व हैंग नहीं होगा।
यह भी देखे:-