Paytm Personal Loan Reviews | Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे लें In Hindi सिर्फ 5 मिनट में|

0
387
Paytm Personal Loan Reviews | Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे लें In Hindi सिर्फ 5 मिनट में|
Paytm Personal Loan Reviews | Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे लें In Hindi सिर्फ 5 मिनट में|

अनुक्रम दिखाए

Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे लें |Paytm Personal Loan Reviews

दोस्तों आज क्या आप जिंदगी में लोन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं हम जब भी किसी विपरीत में फंसता है तो हम लोन लेने की सोचते हैं, और फिर हमारे सामने एक सवाल खड़ा हो जाता है लोन ले तो कहां से लें।

इसीलिए हम आगे ऐसे लोन कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो की बहुत ही विश्वसनीय कंपनी है, साथ ही इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करवाती है इसकी मदद से हम बहुत ही कम ब्याज दर पर 5 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं । दोस्तों आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम पेटीएम है, अगर आपको पता नहीं है तो मैं बता दूं कि हम पेटीएम से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं इसमें पेटीएम बहुत ही कम ब्याज दर पर 2 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाता है ।

Paytm Personal Loan Kya Hai पेटीएम पर्सनल लोन क्या है?

दोस्तों मेरे हिसाब से कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो पेटीएम के बारे में नहीं जानता होगा अगर आप फिर भी नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं पेटीएम एक है यूपीआई ऐप है जिसके द्वारा हम हमारे बैंक अकाउंट से पेमेंट का लेनदेन कर सकते हैं ।

यह बहुत ही विश्वास योग्य ऐप है, इसके साथ ही पेटीएम ने पर्सनल लोन देना स्टार्ट किया है जिसके द्वारा हम सिर्फ 5 मिनट के अंदर 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं,  यह लोन फ्लैक्सिबल लोन के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल है जिसके कारण हमें किसी भी प्रकार की बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़ता और साथ ही पेटीएम पर्सनल लोन पूरी तरह से  पेपरलेस कार्य विधि पर कार्य करता है ।

पेटीएम पर्सनल लोन में लगने वाले सभी प्रकार के शुल्क

ब्याज दर 3% से लेकर 35% तक
लोन प्रोसेसिंग फीस लगभग 1.5
आवश्यक उम्र 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक
लोन अवधि 6 माह से लेकर 12 माह तक
बाउंस चार्ज  यह चार्ज बैंक की तरफ से लिया जाता है यानी कि जब कोई लोन कंपनी ऑटो डेबिट की मदद से लोन के पैसे आपके खाते से लेती है तब आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस होने पर बैंक आपसे कुछ चार्ज लेती है 
पूर्ण भुगतान सुविधा अगर आप अपनी सारी EMI एक साथ भरना चाहते हैं तो आप तुरंत भर सकते हैं ।

Paytm Personal loan Rate of interest पेटीएम पर्सनल लोन का ब्याज दर कितना है

जिस प्रकार सभी बैंक और लोन एप्स लोन देने पर ब्याज लेते हैं उसी प्रकार पेटीएम पर्सनल लोन में भी हमें कुछ कुछ ब्याज देना पड़ता है जो कि 3% से लेकर 36%  तक प्रतिवर्ष लगता है। यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है यानी कि आपका सिविल इसको जितना अधिक होगा आपको उतना ही कम ब्याज देना पड़ेगा ।

Paytm Personal Loan Eligibility पेटीएम पर्सनल लोन के लिए योग्यता

अगर आप में निम्न योग्यताएं हैं तो आप पेटीएम पर्सनल लोन की मदद से 2 लाख तक का लोन सिर्फ 2 से 5 मिनट के अंदर ले सकते हैं:-

  • आवेदन कर्ता भारतवासी होना चाहिए इंडियन सिटीजन होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 23 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए
  • पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए CIBIL स्कोर 700 से अधिक होना आवश्यक है
  • आवेदन कर्ता को किसी भी क्षेत्र में 2 साल से अधिक का अनुभव होना आवश्यक है
  • इसके लिए आपकी कम से कम 12000 प्रति माह वेतन होना चाहिए
  • साथी आपका बैंक स्टेटमेंट अच्छा होना चाहिए आधार आपका पेमेंट स्टोरी अच्छी होनी चाहिए जिसके कारण लोन मिलने में आसानी होती है

Important Document of Paytm Personal loan पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Paytm Personal Loan: पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता की जानकारी

Benefits of Paytm personal loan पेटीएम पर्सनल लोन के फायदे

  • यह पूरी तरह से डिजिटल होने के कारण हमें किसी भी प्रकार के बैंकों या फिर कार्य ग्रहों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते जिसके कारण हमारे समय और पैसों की बचत होती है
  • यह इस्टेट लोन होने के कारण 2 से 5 मिनट के अंदर अप्रूव हो जाता है 
  • पूरी तरह से डिजिटल होने के कारण हमारे खाते में ट्रांसफर होते हैं
  • पेटीएम पर्सनल लोन पर बहुत ही कम ब्याज दर लगता है
  • पेटीएम एक विश्वसनीय कंपनी होने के कारण इस से लोन लेना एक सुरक्षित कार्य है
  • पेटीएम पर्सनल लोन से भारत के किसी भी कोने में से लोन ले सकते है

Paytm Personal Loan Limit पेटीएम से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है हर एक कंपनी की एक निश्चित लिमिट होती है और कंपनी उसी लिमिट के आधार पर लोन प्रोवाइड करवाती है उसी प्रकार पेटीएम की भी एक लिमिट है अर्थात पेटीएम 2 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाती है यह  अमाउंट आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है यानी कि आपका सीबीएल इसको जितना अधिक होगा आपको उतना ही अधिक लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

Paytm Personal Loan Reviews | Paytm Se Loan Kaise Le पेटीएम से लोन कैसे लें  In  Hindi सिर्फ 5 मिनट में|

पेटीएम से लोन कैसे लें इन हिंदी Paytm se loan Kaise le

Paytm Personal Loan: पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्न बिंदुओं  का अनुसरण करना है:-

  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करके लॉगइन करना है
  • उसके बाद आपको लोन और क्रेडिट सेक्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको नीचे की तरफ Get It Now(इसे प्राप्त करें) का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है
  • आपको आपकी जानकारी जैसे कि पैन कार्ड जन्म दिनांक और ईमेल आईडी डालकर टर्म एंड कंडीशन को चेक करके Proceed पर क्लिक करना है
  • आपको आपके व्यवसाय के बारे में भरना है जैसे कि आप सैलरीड हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड हैं, पूरी जानकारी भरने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें
  • अब आपको कितना अमाउंट दिया जा सकता है या फिर आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं है वह आपको दिखाया जाएगा अगर आप एलिजिबल होंगे तो कांग्रेचुलेशन लिखकर आप को जितना लोन दिया जा सकता है वह दिखाया जाएगा,
  • साथ में नीचे की तरफ आपको बताया जाएगा आपके खाते में कितने पैसे आएंगे कितने प्रोसेसिंग फीस कटेगी और किस-किस प्रकार का चार्ज आपको लगेगा आपको कितना इंटरेस्ट लगेगा वह सारी चीजें नीचे दिखाई जाएगी साथ में यह भी बताया जाएगा कि आप कितने Month तक इस लोन को लेना चाहेंगे
  • फिर आपको Continue पर क्लिक करके KYC पूरा करना है यह केवाईसी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी जिसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा जाएगा जो कि आपको  Fill करना है
  • अब आपको अपने उस बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी प्रदान करना है जिसमें आप लोन का अमाउंट रिसीव करना चाहते हैं
  • उसके बाद आपको गेट लोन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है जहां आपका लोन आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा

Paytm Personal loan real or fake (पेटीएम एप फर्जी है या सही)

हम जब भी कहीं से लोन लेते हैं तो हमारे दिमाग में एक सवाल अवश्य ही आता है कि हम जहां से लोन ले रहे हैं वह सेफ है या नहीं है तो मैं आपको बता दूं पेटीएम एक विश्वसनीय कंपनी  है यह 100% सेफ एंड सिक्योर साइट है आप जब भी किसी कंपनी से लोन ले तो आप सबसे पहले उसके नियम और शर्तें पढ़ ले।

Paytm Personal Loan customer care number(पेटीएम पर्सनल लोन सहायता केंद्र)

सहायता केंद्र:- 0120-4456-456

पेटीएम पर्सनल लोन अप्रूव होने में मात्र 2 से 5 मिनट लगते हैं

हम पेटीएम पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि पेटीएम 100% सेफ एंड सिक्योर कंपनी है फिर भी आप एक बार लोन लेने से पूर्व पेटीएम की नियम और शर्तें अवश्य पढ़ लें ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो

पेटीएम पर्सनल लोन की मदद से हम ₹10 हजार से लेकर 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं

यह भी पढ़ें:-

Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here