घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home सिर्फ 5 मिनट में

0
241
घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home सिर्फ 5 मिनट में
घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home सिर्फ 5 मिनट में

घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home

दोस्तों आज” पैन कार्ड”बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है,पैन कार्ड यानी ”परमानेंट अकाउंट नंबर ”जिसे ”इस्थायी खता संखिया ”भी कहते हैं जो के दस अंकों का होता है और जिसे  आयेकर विभाग जारी करते  हैं    आज कल हर जगह पर पैन कार्ड की आवश्यकता रहती है चाहे दुकान,मकान,और बैंक मैं खता खुलवाने के वक़्त जरूरत परती है

इनकम टेक्स भरने मैं भी जरूरत परती है इसी तरह हर क्षेत्र में  पैन कार्ड की जरूरत रहती है इसी लिए अगर आप अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आज ही बनवा लीजिये क्योंके  आज नहीं तो कल इसकी जरूरत आप को पड़ने वाली है इस बात को धेयान रखते हुए हम इस आर्टिकल में पैन की पूरी जानकारी देने वाले हैं

पैन कार्ड से होने वाले लाभ तथा आवश्यकता

pancard  बनाने के बहुत से फायेदे हैं ,अब ये सिर्फ नौकरी वालों के लिए ही नहीं बलके हर किसी के लिए जरुरी है पैन कार्ड की मह्त्पुन जानकारी को आगे हम बताने जारहे हैं अगर आप भी पैन कार्ड से होने वाले फायेदे को जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को आगे पढें

  • पहले तो पैन कार्ड हमारे पहचान पात्र का काम करता है हम इसको अपने आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये दुसरे आईडी प्रूफ की तरह काम करता है
  • इनकम टेक्स भरने केलिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हे इनकम टेक्स भरना होता है उनके लिए पैन कार्ड बहुत जरुरी है
  •  पैन कार्ड का इस्तेमाल टीडीएस काटने और उसे वापस पाने के लिए भी किया जाता है
  •  आप को बैंक मैं अकाउंट खुलवाना है तो आपको पैन कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड प्रति जमा करना होगा इसीतरह आपको डाकघर मैं खता खुलवाने के लिए जरुरत पड़ेगी
  •  अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरुरत है तो क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए भी लगभग बैंकों मैं पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है    ।
  • जमीन की खरीद-फरोख्त मैं लाखों रुपे लेनदेन होता है अगर आप भी किसी जमीन को खरीद या बेच रहे हैं तो आप को पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी [5 लाख रुपया उससे अधिक की जमीन ]
  • आप जहाँ भी 50000 रुपे या इससे जेयादा का लेनदेन करते हैं तो आप को इन सब जगहों पर pan card की जरुरत होगी ,जैसे के वाहन खरीदना या बेचना बिमा पोलिसी मैं साल मैं 50000 का भुगतान करना ,विदेसी यात्रा वगैरह मैं
  • अगर आप आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो उसमें पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज
  •     अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप को वहां भी पैन कार्यड की जरुरत पड़ेगी
  •  आप अगर कोआपरेटिव बैंक व पोस्ट ऑफिस मैं फिस्क डिपोजिट करवाना चाहते हैं तो भी आप को पैन कार्ड की जानकारी देना पड़ेगा
  • बैंक मैं जो लोग 50000 रुपे या उससे जेयादा जमा कराते हैं या निकालते हैं तो उन्हें  पैन कार्ड दखाना ही होगा
  • पैन कार्ड का होने से अब मनी लांड्रिंग जैसी समस्याओं से निजात पाने मैं बहुत मदद मिलेगी इस  से सिस्टम मैं  पारदर्शिता बढ़ेगी और भर्ष्टाचार ख़तम होगा

पैन कार्ड कितने रुपए में बनेगा

PAN Card Fees:भारत में रहनेवालों को 110 रु .पैन कार्ड फीस भरनी होगी जिसमे 93 .00 रु .प्रोसेसिंग फीस और 18 .00 gst  शामिल है

पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023 Pan Card Kaise Banaye From home

  • सब से पहले pan card के लिए आवेदन या अप्सलाई करैं इस के लिए आप nsdl की अधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ
  • जब आप nsdl की वेबसाईट पर जायेंगे तो आप को पैन कार्ड आवेदन या अप्लाई फ़ार्म दिखाया जाएगा
  • इस फ़ार्म मैं आप को नाम ,पता ,मोबाईल नंबर ,इत्य्यादी की जानकारी भरनी है उस के बाद सबमिट पर किलिक करैं
  • जब आप पैन कार्ड के लिए आवेदन समित कर देते हैं तो उस के बाद एक टोकन नबर मिलेगा
  • टोकन नंबर को कोपी करने के बाद नई फ़ार्म पर किलिक करैं
  • टोकन नंबर को कोपी करने के बाद नई फ़ार्म पर किलिक करैं उस के बाद कई विकल्प होंगे जिनको भर देना है
  • आखिर में आपको पैन कार्ड आवेदन शुल्क जमा कर देना है इस तरह से पैन कार्ड के लिए आनलाइन अप्लाई 2023 में में किया जा सकता है

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

  • मोबाईल से पैन कार्ड बनवाने के लिए प्ले इस्टोर से umang app को इंस्टाल करैं
  1. From Play Store
  2. From Apple Store
  • एप को इंस्टाल करैं और खोलने के बाद पूछे गए सभी जानकारी को एक्सेप्ट करैं
  • umang app से पैन कार्ड बनाने के लिए एप पर रजिस्टर करैं
  • रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद ,सर्च बॉक्स में pan card लिखें और सर्च करैं
  • आप उसके बाद apply for new pan card [49a] पर किलिक करैं
  • उसके बाद आप esing विकल्प को किलिक करैं फिर उसके बाद एक नया फ़ार्म खुलेगा
  • pan card अप्लाई फ़ार्म को भरें और आधार कार्ड ,फ़ार्म ,फोटो और sing अपलोड करैं
  • आखिर में 106 रुपे पेमेंट ,पैन कार्ड अप्लाई शुल्क के रूप में जमा करैं
  • इस तरह नया पैन कार्ड मोबाईल से अप्लाई किया जा सकता है जो के आपके दिए गए पते पर 30 दिन के अन्दर मिल जायेगा

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए जिन दस्तावेजों जरूरत परने  वाली है उन के बारे में हम बता रहे हैं

  • व्यक्तिगत पहचान पत्र के लिए दस्तावेज़

इस के लिए आधार कार्ड ,डी एल ,वोटर आईडी ,फोटो लगा राशन कार्ड या आधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए दस्त्वेजौ लिस्ट मैं से कोई एक

  • आवासीय पते के प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज़
  • इसके लिए आप को मूल निवास परमान पत्र ,वोटर आईडी ,आधार कार्ड ,पानी या बिजली के बिल ,या आप के निवास इस्थान के परमान के तौर पर देना होगा
  • जन्म तिथि के प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज़
  • इस के लिए ,बर्थ सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,10 वी की मार्कशीट ,पासपोर्ट भी लगा सकते हैं

 

मुझे आशा है की आपको घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home, free main pan card kaise banaye, ghar baithe pan card kaise banaye, minor pan card kaise banaye पसंद आया होगा और अगर आप इसी प्रकार की जानकारी और प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी Site का Notifaction On कर सकते है — धन्यवाद

यह भी पढ़े:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here