अनुक्रम दिखाए
NIRA Loan App से लोन कैसे लें ? NIRA Loan App se Loan kaise le
NIRA Loan App से लोन कैसे लें हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में अचानक कब क्या हो जाए कौन सी परेशानी आ जाए इसका अनुमान कोई भी नहीं लगा सकता|क्योंकि परेशानियां कभी भी किसी को बता कर नहीं आती है वैसे देखा जाए तो किसी भी परेशानी को खत्म करने के लिए हमें पैसे की जरूरत होती है क्योंकि हमारे पास हर वक्त पैसा मौजूद नहीं रहता है ऐसे में जब भी कोई परेशानी आ जाती है तो हम सबसे पहले अपने दोस्त और रिश्तेदारों से मदद मांगते हैं लेकिन कभी-कभी वह भी काम नहीं आते
अगर आपके सामने भी अचानक पैसे पैसे से संबंधित कोई परेशानी आ जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आज आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कुछ ही घंटे के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप का नाम NIRA Loan App है हम आज अपने इस लेख में इस ऐप के बारे में बताएंगे तो आइए जानते हैं कि NIRA Loan App से लोन कैसे लें
NIRA Loan App क्या है? What is NIRA Loan App
NIRA Appएक डिजिटल लोन लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया है 21 एमबी के इस Android App के अब तक 5M+ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं NIRA App की मदद से आप 5000 से लेकर ₹1.00.000 तक का लोन 2 से 3% प्रतिशत की ब्याज दर के साथ 3 महीने से 2 साल के लिए ले सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नीरा ऐप (RBI) गाइडलाइन को फॉलो करता है और NBFC द्वारा Approved है इस ऐप के फाउंडर रोहित सेन (Rohit Sen )और नूपुर गुप्ता (Nupur Gupta ) है इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
रिंग एप क्या है और Ring App Se Loan Kaise Le रिंग एप से लोन कैसे लें| सिर्फ 3 मिनट में
NIRA App se Loan Kaise le निरा एप से लोन कैसे लें
NIRA App से Instant लोन प्राप्त करने के लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को Follow करें
- Step 1 – सबसे पहले आप नीरा ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें
- Step 2 – उसके बाद नीरा ऐप को ओपन करें और अपनी भाषा सिलेक्ट करके OKके Option पर क्लिक करें
- Step 3 – अब आपक लोन अमाउंट और लोन चुकाने की समय को सिलेक्ट करके EMI कैलकुलेट कर ले और प्रोसेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step 4 – उसके बाद आपके सामने कुछ Question आएंगे नीरा ऐप लोन के बारे में आप इन्हें पढ़ ले और अप्लाई नाउ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step 5 – अब आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जिसमें NIRA App आपसे ,पर्सनल इंफॉर्मेशन, कांटेक्ट लोकेशन ,कैमरा, SMS, वगैरा को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा | अब आप को नीचे प्राइवेसी पॉलिसी वाले बॉक्स को टिक करके Okay ,I Understand पर क्लिक करना होगा
- Step 6 – उसके बाद आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना है
- Step 7 – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिससे आपको Verify करके Register वाले Option पर क्लिक करना है
- Step 8 – उसके बाद आपको अपनी Personal Information यानी आपकी व्यक्तिगत जानकारी को बिल्कुल सही सही भर देना है यदि आप कोई भी गलत जानकारी भरेंगे तो आपको लोन मिलने में परेशानी होगी और हम आपको बताते हैं कि आपको कौन-कौन सी जानकारी भरनी है
- सबसे पहले आपसे पूछना जाएगा कि आप Salaried है या Self Employee यानी आप खुद का काम करते हैं या फिर कहीं और सैलरी बेस पर काम करते हैं
- फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप अपनी आय को कैसे Receive करते हैं अपने बैंक अकाउंट में या Cash
- फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपकी महीने की कमाई कितनी है यानी आप हर महीने में कितने कमा लेते हैं
- फिर आपको अपना पूरा नाम डालना है जो आधार कार्ड में लिखा हुआ है
- जन्म तिथि जो आधार कार्ड में लिखा हुआ है
- आपकी E- Mail आईडी और मोबाइल नंबर डालना है
- फिर आपको अपना Pin Code डालना है जहां आप रहते हैं
- उसके बाद आपका अनुभव भी पूछना जाएगा आप जो काम करते हैं उसके बारे में और इसके साथ आप जहां काम करते हो उस Store या कंपनी का नाम भी पूछा जाएगा
- फिर आपसे आपका Gender पूछा जाएगा और उसके साथ ही आपकी शादी हुई है या नहीं यह भी पूछा जाएगा
- फिर आपसे यह भी पूछा जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर Aadhar Card से लिंक है या नहीं
- उसके बाद आपको यह भी बताना होगा कि आपका पहले से कोई लोन तो नहीं चल रहा है
फिर आपसे यह भी पूछना जाएगा कि आप लोन क्यों लेना चाहते हैं और कितने रुपए का लोन लेना चाहते हैं ,उसके बाद जैसे ही आप सभी पर्सनल इंफॉर्मेशन को भर देंगे तो फिर नीचे आपको स्क्रोल करना है और वहां पर आपको एक processed का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है
- Step 9 – अगर आप कंपनी की तरफ से एलिजिबल पाए जाते हैं तो अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करके KYC कंप्लीट कर लीजिए लोन की राशि 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी
लेकिन यदि आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं पाए जाते हैं तो आप 2 महीने के बाद फिर से नीरा ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में
नीरा लोन एप की विशेषताएं और लाभ NIRA Loan App Features & Benefits
- लोन अप्लाई करने की प्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है
- अगले 3 मिनट में पता करें कि आप लोन के योग्य हैं या नहीं
- ब्याज दर हर महीने 1.67% प्रतिशत से 2 .25% तक होती है (24% से 36%) प्रति वर्ष है|
- भुगतान के लिए आपको 3 से 24 महीने तक का समय मिलता है
- नीरा ऐप आपको 5000 से लेकर 100000 तक की धनराशि प्रदान करती है
- अगर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया है और आपका CIBIL स्कोर 681 है तो आप नीरा ऐप से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं
- नीरा ऐप आपके पहले लोन पर न्यूनतम 350 रूप +जीएसटी और अधिकतम 2.0 % राशि प्रसंस्करण शुल्क ले सकते हैं
नीरा लोन एलिजिबिलिटी NIRA Loan Eligibility
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 21 से 55 वर्ष होना जरूरी है
- आपको कम से कम 6 महीने तक का कार्य अनुभव होना जरूरी है
- आपकी मासिक इनकम कम से कम 12000 भारतीय रुपए होना जरूरी है
- आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज से डिग्री होना जरूरी
- सिबिल स्कोर 650 या उससे ज्यादा होना जरूरी है
- केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है
नीरा पर्सनल लोन एप के लिए आवश्यक दस्तावेज NIRA Personal Loan App Required Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आप कौन हैं और कहां रहते हैं इसका सबूत
- 3 माह की सैलरी स्लिप
- 6 माह का नवीनतम बैंक स्टेटमेंट
- सेल्फी
Navi Personal loan Kaise Le नावी पर्सनल लोन कैसे लें ? सिर्फ 5 मिनट में
NIRA loan app review
अगर आपको कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप नीरा ऐप का इस्तेमाल करके अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं| क्योंकि यहां आपको तुरंत 100000 तक का लोन सिर्फ आपके KYC डॉक्यूमेंट के ऊपर मिल जाता है
लेकिन अगर आपके पास Income Source है तभी आप नीरा ऐप से लोन ले सकते हैं और अगर आपके पास किसी भी तरह का Income Source नहीं है तो आपको इस ऐप से लोन नहीं मिल सकता है
NIRA loan app customer care number (NIRA loan Whatsapp number )
Whatsapp no (9591196740)
support team at support@nirafinance.com
आज की सिख |
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह मालूम हो गया है कि NIRA App, क्या है साथ ही आप NIRA App se लोन कैसे लें,NIRA App डाउनलोड कैसे करें, निरा एप लोन इंटरेस्ट रेट, निरा एप लोन के लिए योग्यता, नीरा एप लोन के लिए डॉक्यूमेंट, नीरा एप लोन के फायदे, इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे अगर आप नवी एप से लोन कैसे लें , ट्रूबैलेंस से लोन कैसे लें ,जैसे बहुत सारे ऐप है जिनसे हम लोन ले सकते हैं अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे दूसरे पोस्ट से जानकारी ले सकते हैं |
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे दूसरे लोगों तक WhatsApp, Facebook, फेसबुक इत्यादि के जरिए शेयर कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब वाले बैल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब करना ना भूले इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया
मैं अपने नीरा लोन ऐप में कैसे लॉग इन करूं?
सबसे पहले प्ले स्टोर से निरा ऐप को डाउनलोड कर लें
- उसके बाद NIRA App में अपने मोबाईल नंबर से Sing In कर लें
- लोन लेने के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर लें
- उसके बाद KYC कंप्लीट कर लें
- आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटे के अंदर लोन राशि आ जाएगी
NIRA ऐप का मालिक कौन है?
निरा एप का मालिक Rohit Sen और Nupur Gupta हैं यह दोनों ही ने इस ऐप को बनाया है
नीरा को लोन चुकाने में कितना समय लगता है?
अगर आप निरा ऐप से लोन लेते हैं तो आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का भुगतान करने का समय मिल जाता है इस समय के अंदर आप अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं