Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में

0
391
Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में
Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में

अनुक्रम दिखाए

Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में

Personal Loan: आज के जमाने में हर कोई लोन लेना चाहता है,  लेकिन लोन मिलने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती जा रही है । इस समय हमें आपातकालीन  स्थिति में पैसों की आवश्यकता हो तो हम लोन लेने का निर्णय लेते हैं लेकिन हम इस दुविधा में फंस जाते हैं कि इमरजेंसी में लोन लेने तो कहां से लें और फिर हम फिर जल्दबाजी में ऐसी कंपनी से लोन ले लेते हैं जिनका ब्याज इतना ज्यादा होता है जो कि हमारे लिए चुकाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।

इसीलिए मैं आज आपके सामने ऐसी कंपनी के बारे में बात करने वाला हूं जो कि आपातकालीन स्थिति में कम ब्याज पर इंस्टेंट लोन देती है, जिसका नाम मनी व्यू(Money View) लोन है। यह कंपनी फ्लैक्सिबल लोन अवेलेबल करवाती है फ्लैक्सिबल लोन का मतलब होता है कि  आपको योग्यता अनुसार जो अमाउंट मिला है  उसका आप कितना पर्सेंट लोन लेना चाहते हैं वह ले सकते हैं ।

सामान्यतः यह कंपनी 24 घंटे में लोन देने का वादा करती है लेकिन मुश्किल से 30 मिनट में आपके खाते में पैसे आ जाते हैं,  मनी व्यू लोन हमें 5 हजार से 5 लाख तक का लोन देता है,  यह लोन CIBIL स्कोर अनुसार दिया जाता है  यानी जिसका जितना ज्यादा अच्छा CIBILहोगा उसको उतना ही ज्यादा लोन अमाउंट मिलेगा ।

मनी व्यू ऐप क्या है ? MoneyView App Kya Hai 

मनी व्यू  एक पैसा मैनेजमेंट ऐप है जो कि लोगों को लोन देने का कार्य करता है यह एक प्रकार का इंस्टेंट लोन है जो कि लगभग 1 घंटे के अंदर मिल जाता है,  और इस ऐप का उद्देश्य लोगों को कम ब्याज पर पैसे देकर उनकी मदद करना अभी है।

इस ऐप से आप सीधे अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं फिर आप भले ही भारत के किसी भी क्षेत्र से क्यों ना हो,   इसमें आपको बहुत ही कम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है और सारे दस्तावेज हमें ऑनलाइन अवेलेबल करवाने होते हैं।

मनी व्यू पर्सनल लोन का ब्याज दर कितना है और अन्य शुल्क भी लगता है क्या ?

 

ब्याज दर 1.33% प्रति माह से शुरू
लोन प्रोसेसिंग फीस 2% से शुरू
आवश्यक उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष तक
लोन अवधि 3 माह से लेकर 5 वर्ष तक
Overdue(अतिदेय) शुल्क 400 +जीएसटी अमाउंट
पूर्ण भुगतान सुविधा अगर आप पूर्ण भुगतान करना चाहते हैं तो पहले आपको तीन EMI पूरी करनी पड़ेगी
उसी के बाद आप पूर्ण भुगतान कर सकते हैं यानी बची हुई सारी EMI  एक साथ भर सकते हैं

Money View Loan Interest Rate (मनी व्यू लोन एप का ब्याज दर कितना है)

अगर आप किसी भी प्रकार का कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठता है कि उस कंपनी का ब्याज दर कितना है क्योंकि कोई भी लोन लेने के लिए हमें ब्याज दर का जानकारी होना आवश्यक है उसी के आधार पर हमें पता चलता है कि यह लोन हमारे लिए सही है या नहीं  ।

मनी व्यू एप का ब्याज दर बहुत ही कम है इसका ब्याज दर  लगभग1.3% प्रति  माह है जो कि 16% प्रति साल होता है  यह ब्याज दर अलग-अलग कैटेगरी में अलग अलग होता है जैसे कि आप किसी कंपनी के  मालिक बनकर ले रहे हैं तो उसका ब्याज दर अलग होगा और  और Salariad Person(वेतन भोगी)  का अलग होगा, इसके साथ ही आपका ब्याज दर आपकी सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है यानी कि आपका CIBIL स्कोर जितना ज्यादा होगा उतना ही आपको ब्याज कम लगेगा ।

Money View Loan Eligibility Criteria(मनी व्यू लोन एप योग्यता मापदंड)

जैसा कि आपको पता ही होगा हर कंपनी का अलग-अलग मापदंड होता है उसी प्रकार मनीव्यू का भी एक मापदंड है जिस पर वह भारतवासी को लोन उपलब्ध करवाती है, इसका मापदंड निम्न है:-

  • आवेदन करता भारतीय नागरिक(indian citizen) होना चाहिए
  • आवेदन करता किया तो कोई नौकरी होनी चाहिए या फिर उसका खुद का बिजनेस होना चाहिए, बिजनेस चाहे छोटा हो या बड़ा
  • आपका प्रति माह वेतन आपके  बैंक खाते में ट्रांसफर होना चाहिए, अगर आपका वेतन बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं होता है तो आपके लोन अप्रूवल के चांस एज कम हो जाते हैं
  • अगर आप एक सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपका कम से कम वेतन 15 हजार प्रतिमाह होना चाहिए CIBIl 600-600
  • मुंबई ,ठाणे और NCR के निकटवर्ती क्षेत्रों के लिए आवेदन कर्ता की कम से कम 20 हजार प्रति माह वेतन होना चाहिए एवं सिबिल स्कोर 600 से 650 होनी चाहिए

Money View Loan Important Documents(मनी व्यू लोन एप के लिए आवश्यक दस्तावेज)

मनी व्यू लोन एप से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज(Documents) की आवश्यकता होगी:-

  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र जिसमें आपका पता लिखा हो(जैसे कि आधार कार्ड)
  • पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट

How To Login Money View Loan App(मनी व्यू लोन एप लॉगिन कैसे करें)

Money view login करने के लिए आप निम्न Steps फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको मनी व्यू लोन एप इंस्टॉल करना है जो कि आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और अगर आप Desktop से लॉगिन करना चाहते हैं तो आपको Browser पर मनी व्यू लोन लॉगइन सर्च करना है
  • मनी व्यू एप ओपन करके Get Start पर क्लिक करना है उसके बाद आपको सभी परमिशन देना है फिर अपना जीमेल अकाउंट सेलेक्ट करना है 
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालने हैं फिर आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आता है और उसे आपको ओटीपी सेक्शन में डालना होता है, और अब वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करके आगे बढ़ना है

इस तरह आपका मनी व्यू लोन एप लॉगइन हो जाएगा।

Money view Personal loan kaise le मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में

How To Get Loan From Money View App (मनी व्यू एप से लोन कैसे लें)

नीचे दिए गए Steps की मदद से आप बहुत ही कम समय में मनी व्यू एप से लोन ले सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको मनी व्यू एप लॉगइन करना होगा जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है
  • फिर आपके बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएगी  जैसे कि आपका नाम  और आप सैलरीड पर्सन है या फिर सेल्फ एंप्लॉयड वह सेलेक्ट करें

  • उसके बाद आपको अपने वार्षिक परिवारिक आय डालनी होती है 
  • फिर आपको जिस प्रकार से आपकी सैलरी मिलती है वह सेलेक्ट करना है अगर आपको अपनी सैलरी ऑनलाइन मिलती है तो वह सबसे अच्छा ऑप्शन होगा और लोन अप्रूवल के चांसेस भी बहुत ज्यादा होंगे

  • उसके बाद आपको एंड कंडीशन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
  • अब आपसे आपके पैन कार्ड की डिटेल पूछी जाएगी:- 1.सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड नंबर डालने हैं 2.उसके बाद आपके पैन कार्ड में जो आप की डेट ऑफ बर्थ है वह डालें 3.फिर अपना Gender सेलेक्ट करें 4.उसके बाद आपको अपने एरिया के पिन कोड डालने होते हैं 5.Get Offer पर क्लिक करें

  • अब आपको आपके सिविल अनुसार बता दिया गया है कि आपको कितना लोन अमाउंट दिया जा सकता है जिसे आप फ्लैक्सिबल लोन होने के कारण आप कम भी कर सकते हैं

  • फिर आपको अपनी Monthly EMI सेट करनी होती है
  • फिर आपको Confirm And Process पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
  • फिर आपको अपने बारे में बताना होता है, आपकी मैरिज हुई है या नहीं हुई है, आपकी एजुकेशन कितनी हुई है आपके पिता का नाम ,आप के माता का नाम ,आप जिस घर में रह रहे हैं वह आपका खुद का है या फिर आप किसी किराये के घर पर रह रहे हैं उसके बाद आपके घर का पता डालना होता है

  • उसके बाद आपको अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करना होता है जिसमें अगर आपको मनी भी वाले कॉल करें तो आप बात करने में कंफर्टेबल हो सके, उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है 

  • अब आपको उस कंपनी के बारे में बताना है जिसमें आप काम करते हैं उसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपको ईकेवाईसी करनी होती है जो कि आप आधार कार्ड हो या डिजी लॉकर दोनों से ही कर सकते हैं जिसमें आधार कार्ड सरल तरीका है   फिर आपको अपने आधार नंबर डालने होते हैं और जो आधार कार्ड पर नंबर लिंक है उन पर एक वोट पर आएगी वह डीपी डाल कर आगे बढ़ना है

  • अब आपको आपके एक सेल्फी के बारे में पूछा जाएगा जिसमें आपको अपना एक फोटो के लिए करना होगा ध्यान रहे आप जिस स्थान पर फोटो क्लिक कर रहे हैं उसका बैकग्राउंड सिंपल रहे
  • फिर आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होता है जिसमें मनीव्यू वाले आपका अकाउंट चेक करेंगे और आपका 3 महीने का स्टेटमेंट देखेंगे जिसमें वह आपके महीने का वेतन भी देखेंगे, यह काम आप नेट बैंकिंग से लॉगिन करके या फिर 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके भी कर सकते हैं
  • अकाउंट वेरीफाई करने के बाद 5 से 10 मिनट में आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा
  • उसके बाद ऑटो डेबिट इनेबल्ड करके सारी शर्तें एक्सेप्ट करके अपने अकाउंट नंबर डाल कर आप अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि आपको 20 या 25 मिनट के अंदर अंदर आपके खाते में आ जाएंगे

मनी व्यू लोन एप के फायदे

  1. यह है बहुत ही कम समय में लोन अप्रूवल कर देता है
  2. पेपर लेस होने के कारण इसमें सारा कार्य ऑनलाइन ही हो जाता है

  3. यह बहुत कम ब्याज पर लोन देता है 
  4. यह पूरे भारत में 5000 से ज्यादा लोकेशंस पर उपलब्ध है

Money view loan real or fake (मनी व्यू एप फर्जी है या सही)

जब भी हम किसी भी बैंक से या फिर किसी एप से लोन लेने की सोचते हैं तो हमारे दिमाग में एक चीज जरूर आती है वह है फर्जीवाड़ा हम यह सोचते हैं कि यह ऐप फर्जी तो नहीं है ना

तो मैं आपको बता दूं मनी व्यू 100% सही ऐप है जो कि जरूरतमंदों को कम ब्याज पर लोन देता है

Money View Loan Limit (मनी व्यू से कितना लोन ले सकते हैं)

जैसा कि हमने ऊपर बात की है कि मैंने भी उसे हम 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन आपकी सिबिल स्कोर और कैटिगरीज पर डिपेंड करता है यानी कि आपका सिविल इसको जितना अच्छा होगा आपको उतनी ही ज्यादा लोन अमाउंट लिमिट मिलेगी

Money view customer care number(मनी व्यू सहायता केंद्र)

Money view loan customer care Number:-

  • Money View Customer care Number 080 4569 2002
  • लोन संबंधी किसी भी प्रश्न के लिए loan@monveyview.in
  • लोन भुगतान संबंधी प्रश्न के लिए payment@moneyview.in

मनी व्यू लोन एप FAQ’s

प्रश्न- मनी व्यू पर्सनल लोन प्रदान करने में कितना समय लगता है?

उत्तर- वैसे तो कंपनी की तरफ से 24 घंटे बताए हुए हैं लेकिन यह लोन लगभग एक से डेढ़ घंटे के भीतर अप्रूव हो जाता है

प्रश्न-क्या हमें मनीव्यू से दूसरा पर्सनल लोन मिल सकता है?

उत्तर- निश्चित ही आपको लोन मिल सकता है अगर आप को उपरोक्त दी गई सारी चीजें सही हो और अगर आपने पहले मनीव्यू का लोन ले रखा है और  वह निर्धारित समय पर चुकाया गया हो

प्रश्न-मनी व्यू एप से लोन लेना सुरक्षित है?

उत्तर- हां मनी व्यू लोन एक सुरक्षित स्रोत है लेकिन हर एक कंपनी अपनी नियम और शर्तें चेंज करती रहती है इसलिए आप लोन लेने से पहले उनकी नियम और शर्तें अवश्य चेक कर ले

प्रश्न-मनी व्यू एप में लोन लेने के लिए क्या प्रोसेस फीस भी देनी होगी?

उत्तर-मनी व्यू लोन के लिए 2 %से लेकर 8 % तक की  प्रोसेसिंग फीस लगती है

प्रश्न-मनी व्यू लोन की ब्याज दर कितना है Money view personal loan interest rate?

उत्तर- इसका ब्याज दर  लगभग 1.3% प्रति  माह है जो कि 16% प्रति साल होता है

Imported

वर्तमान समय में Money View एक अच्छी कंपनी है जिसे  गूगल भी सपोर्ट करता है,  और आप किसी भी कंपनी से लोन लेते हैं तो पहले उसकी नियम और शर्तें जरूर पढ़ लें क्योंकि कंपनियां अपनी नियम और शर्तें बदलती रहती है इसीलिए आप लोन अप्लाई करने से पहले नियम और शर्तें आवश्य पढ़ें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है आपके साथ कोई फ्रॉड भी हो जाए

यह भी पढ़ें:-

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ? Aadhar Card Kaise Banaye 

घर बैठे पैनकार्ड कैसे बनाये फ्री- Pan Card Kaise Banaye From home 

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। Share Bazar Se Paise Kaise Kamaye

 

 
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here