-
क्या आप भी मोबाइल चार्ज करते समय ऐसी गलतिया करते हे;- तो जाने आज सही तरीका
-
मोबाइल चार्ज करते समय क्या आप भी ऐसी गलतिया करते हे जानिए – मोबाइल को चार्ज करने के सही तरीके
- मोबाइल चार्ज करते समय क्या आप भी ऐसी गलतिया करते हे जानिए – मोबाइल को चार्ज करने के सही तरीके
- नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की मोबाइल को सही ढंग से चार्ज कैसे करे
- जिस से मोबाइल की बेटरी लम्बे समये तक चले
पुराने मोबाइल में बेटरी निकाल कर आसानी से चेंज कर सकते थे लेकिन आज के मोबाइल में बेटरी आसानी से नहीं निकलती हे जिस कारन हमे बेटरी खराब होने पर सर्विस सेंटर या किसी मोबाइल शोप पर ले जाना पड़ता हे | जिस कारन हमे ज़्यदा पैसे चार्ज करने पड़ते हे | लेकिन हम मोबइल को सही तरीके से चार्ज करें तो उसकी बेटरी लम्बे समय तक चल सकती हे
मोबाइल में लिथियम आयन (Li-ion) टाइप की बेटरी होती हे जो सामन्यतः 5 डिग्री से 45 डिग्री तक तापमान सिमित होता हे इससे आगे बेटरी की हेल्थ पर असर पड़ता हे
बेटरी फ़ोन का एक एहम पार्ट हे| हमे इसका ख्याल रखना चाइए| बेटरी ख़राब होने कई कारन हो सकते हे जिसमे मैन गलत तरीके से चार्ज करना हे | मोबाइल को सही तरीके से चार्ज करना का तरीका आज हम आपको बतायेगे –
- Background Apps – हमारे मोबाइल में कुछ ऐप्स ऐसे होते हे जो लगातार फ़ोन के बैकग्राउंड में चलते रहते है; जिनको सेटिंग में जेक बंद कर देना चाइए क्यों की ये एप्स बैकग्राउंड में चलते रहने से मोबाइल की बैटरी को जल्दी डिस्चार्ज कर देते है ; तथा लगातार बैकग्राउंड में एप्स चने पर बैटरी का तापमान बढ़ जाता है और बैटरी जल्दी ख़राब होती हे|
- मोबाइल को रात भर चार्ज करने पर क्या होता है- पुराने मोबाइल को रात भर चार्ज करने पर उनकी बेटरी ख़राब हो जाती थी| क्यों की उनमे स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तमाल नहीं था; लकिन आज के मोबाइल्स में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तमाल होता है जिस कारण अगर मोबाइल को आप रात भर चार्ज पर लगाते तो भी आपकी बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता है|
- मोबाइल को कितना % तक चार्ज करें- हमारे मोबाइल की बैटरी की हेल्थ को बढ़ाने के लिए सामान्य 80-85% तक चार्ज करना चाइए तथा जब बैटरी 20% तक हो जाये तो उसे चार्ज कर देना चाइए|
- मोबाइल चार्ज करते समय सावधानिया- अपने मोबाइल को चार्ज करते समय हमेशा उसके कवर को निकाल देना चाहिए| क्यों की मोबाइल की बैटरी चार्ज करते समय गर्म होती है इस गर्मी को बहार निकालने के लिए हमेसा कवर को रिमूव करके चार्ज करे| जो चार्जर साथ आया हो उसी से चार्ज करे | अगर वो चार्जर कही खो गया है तो आप ओरिजिनल कंपनी का चार्जर ही ख़रीदे; क्यों की दूसरे अन्य लोकल चार्जर से चार्ज करने पर वो बैटरी व मोबाइल दोनों को नुकसान पहुँचता है| मोबाइल को ऐरोप्लेन मोड पर डाल दे क्यों की मोबाइल हमेशा नेटवर्क की खोज में रहता है; जिस कारण बेटरी स्लो चार्ज होती है | इसके अलावा आप मोबाइल को स्विचऑफ करके भी तेजी से चार्ज कर सकते हो|
- लौ पॉवर मोड क्या है?कैसे यूज़ करें –लौ पॉवर मोड हर मोबाइल में होता है| सामान्य यहे मोड मोबाइल 25% से कम होने पर करते है;जिससे मोबाइल की बैटरी कम यूज़ होती है;हम कालिंग और कुछ जरुरी कार्य कर सकें | इसको यूज़ करने के लिए मोबाइल में पॉवर सेविंग का ऑप्शन आता है|-
- बैटरी को सही चार्ज करने के कुछ टिप्स-
- मोबाइल की बैटरी को चार्ज करते समय हमेशा फ़ोन कवर को निकाल देना चाहिए जिस से बैटरी का तापमान सामन्य रहे|
- मोबाइल चार्ज करते समय यूज़ नहीं करना चाइए इससे बैटरी पे असर पड़ता है जिससे व जल्दी ख़राब हो जाती है|
- मोबाइल को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें
- चार्ज करते समय मोबाइल को एयरोप्लेन मोड में डाल देना चाइए जिस से जल्दी चार्ज होगा|
- बबकग्रॉउंड एप्स को रिमूव कर देना चाइए
- बैटरी को 80-85% तक ही चार्ज करे
- बैटरी कम होने पर लौ पावर मोड इस्तमाल करें
- अगर आप मोबाइल को ज़्यादा इस्तमाल करते है तो आप मोबाइल को रात में चार्ज करे
- मोबाइल चार्ज करते समय डाटा ऑफ कर दे|
इन सब विकल्प का इस्तमाल कर आप मोबाइल की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते है|
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी वेबसाइट Techgauri.com को फॉलो करे आपको हमेशा नई-नई technology की न्यूज़ देखने के लिए हमारे टेलीग्राम को भी join करे
ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे हिंदी में | graphic design kya hota hai in Hindi
फोन गर्म क्यों होता है और इसे कैसे ठीक करें। 12 बेहतरीन तरिके ।
‘धन्यवाद ‘