instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023| 6 बेहतरीन तरीके

0
321
instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023| 6 बेहतरीन तरीके
instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023| 6 बेहतरीन तरीके

instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023

instagram se paise kaise kamaye: बहुत से लोग Instagram पर vedio बनाते हैं लेकिन उसमे से बहुत ही कम लोगों को पता है कि Instagram के ज़रिये से भी पैसे कमाया जा  सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको  आसन तरीक़े से बताएंगे के Instagram से पैसे कैसे कमाते हैं ये Social Media का ज़माना है याहाँ हर कोई  Online काम कर के अछे खासे पैसे कमा रहा है वैसे तो आजकल बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिन से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन Instagram पिछले कुछ सालों से लोगों के बिच काफी उभर के आया है|
तो आईये इन्स्ताग्राम से पैसे कैसे कमाए  जानने से पहले ये जानना जरुरी है कि Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करना होता है क्यूंकि जब तक आप को सही जानकारी नहीं होगी तो आप पैसे नहीं कम पायेंगे आप जेयदा तर अपनी फोटो ही इन्स्तग्राम पर अपलोड करते होंगे जिससे  कि आप शायद ही पैसे कमा  पाएंगे  आपकी जानकारी के लिए बतादुं कि इन्स्ताग्राम पैसा कामने वाला एक बेहतरीन एप्प है जिससे पैसा कमाने के बहुत से तरीक़े हैं जिनको इस आर्टिकल में बताया गया है|
इन्स्ताग्राम से कमाई के लिए  सबसे पहले आप को Instagram पर ज्यादा Followers करना होगा|क्योंकि हम इस लेख में इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के जितने भी तरीक़े के बारे में बतायेंगे इन तरीकों में से सिर्फ वही लोग पैसे कमा सकते हैं ,जिनके Instagram पर ज्यादा Followers होंगे

#1 Instagram पर एक Niche (Topic) को चुनें

इसके लिए सबसे पहले आपको एक Niche को सेलेक्ट करना है और अपने Niche के मुताबिक ही photo या short video Clip अपलोड करने होंगे
जिनको Niche  का मतलब पता नहीं तो उनके लिए बता दूँ कि Niche किसी भी एक Category को कहते हैं जैसे कि : टेक्नोलॉजी ,हेल्थ ,ब्यूटी ,डिजिटल मार्केटिंग ,ये सभी एक Niche ही है आप अपनी पसंद के मुतबिक किसी भी एक Category को Select कर सकते हैं

#2 Original कंटेंट रोज़ पब्लिश करें

जब आप Niche Select करलें तो उसके बाद रोज़ाना कंटेंट पब्लिश करें ताकि आपका Instagram Account Grow होना शुरू हो जाये

इसके लिए आप अगर रोज़ाना 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड कर रहे हैं तो आपको हर दिन नियमित  रूप से 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड करते ही रहना है जब आपका Account Grow हो जाएगा तो आप कभी कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं

#3 Hashtag का इस्तेमाल करें

आप जब भी कोई Content अपलोड करें तो उसमें Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें इससे आपके Instagram Followers की संखिया में बढ़ोतरी होगी |

#4 User की पसंद को अपनाना जरुरी है 

आप लगातार जो फोटो या video अपलोड कर रहे हैं उसको लोग देख भी रहे हैं या नहीं यह जरुर विश्लेषण कर लें अगर लोग आपके कंटेंट को पसंद कर रहे हैं तो आप उसी तरह की कंटेंट डालना शुरू करें और अगर कम Like और फॉलो आ रहे हैं तो आपको अपने कंटेंट को बदलने और ध्यान देने की जरुरत है

instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023| 6 बेहतरीन तरीके

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

जब आपका Instagram Account Grow हो जायेगा तो इससे पैसा कमा ने के लिए नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है

#1 इंस्टाग्राम Reels Bonus से पैसे कमाएं

आपको जानकार ये ख़ुशी होगी कि जिस तरह YouTube Shorts Fund देता है उसी तरह Instagram भी Reels पर Bonus देने लगा है

अगर आपका एक प्रोफेशनल Account है और आप उस पर नियेमित रूप से काम कर रहे हैं तो आप को Instagram Reels Bonus जरुर मिलेगा

#2 Affiliate Marketing के ज़रिये पैसे कमाएं

Affiliate Marketing कर के  किसी भी प्लेटफार्म से ज़्यादा पैसे कमाने का सबसे अछ्छा जरिया है, जिस के ज़रिये आप लाखों रुपे महीने कमा सकते हैं इसके लिए आपको कंपनी का प्रोडक बेचना होगा जिस के बाद कंपनी उसका कुछ कमीशन देगी

अगर आप को Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं तो मैं आपको आसान भाषा में बता दूं ,Affiliate Marketing उसे कहते हैं जैसे मान लीजिये Amazon से आप को Affiliate Marketing करना है तो पहले आप को Amazon प् जाकर Affiliate Account बनाना होगा और आप वहां से जिस तरह का product बेचना चाहते हैं उस तरह का product बेच सकते है और आप जो भी प्रोडक्ट बेचेंगे उस पर आप को कुछ कमीशन मिलेगा |हर प्रोडक्ट का अलग-अलग कमीशन होता है आपको Affiliate Account में सब दिखेगा किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन है |

अगर आप Affiliate मार्केटिंग करना चाहते हैं तो सब से पहले आप के Instagram में अछ्छी खासी  Active Followers होनी चाहिए| तभी आप महीने के अछ्छे Income कर पाएंगे Affiliate मार्केटिंग से |

#3 Instagram पर Sponsor Post से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर आप Sponsor Post करके अछ्छा खासा पैसा कमा सकते हैं| कहने का मतलब  ये है कि अगर आप के पास Follower की अछ्छी खासी संखिया है तो बहुत सारे कंपनी अपने Brand को Promote करने के लिए आप को पैसे देंगे आपका जितना ज्यादा Followers होंगे आप उतना ज्यादा पैसे ले सकते हैं, Sponsor कई तरह के होते हैं कोई अपनी कंपनी को प्रमोशन कराता है तो कोई अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का ही प्रमोशन कराता है

इस तरह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े हैं लेकिन याद रहे आप ऐसे Sponsor Post न करें जो फ्रोड हो और उससे आपके Followers को कोई दिक्कत हो आप हमेशा अछ्छे कंपनी का ही प्रमोशन करें इससे आप लम्बे समय तक पैसा कमा पाएंगे और अपने Followers का भी ध्यान रखें| कि वह किस तरह का कंटेंट ज्यादा पसंद करता है आप उसी तरह का ज्यादा कंटेंट अपने Instagram Account पर डालें इससे आपका इंस्टाग्राम पेज भी जल्द Grow होग

#4 खुद का Product बेचकर

अगर आप Business करते हैं और ऐसा Product है जो Online आसानी से बेच सकते हैं तो Instagram की मदद से आप उनका प्रोमोशन कर सकते हैं आपको इसके लिए product के Photo या video Share करना है प्रोडक की पूरी जानकारी निचे केप्शन में लिख देना| जिस को जरुरत होगी वह आपसे  Contact कर लेगा

#5 दुसरे के Account को Promote कर के पैसे कमाए

जब आपके इंस्टाग्राम में Followers की संखिया ज्यादा हो जायेंगे तो आप दुसरे के Instagram Account को Promote कर के अछ्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Instagram में आप ने दखा होगा बहुत से Popular Creator दुसरे के Account को Follow कर ने के लिए कहते हैं | वह ये सब फ्री में नहीं करते इसके लिए वह अछ्छे खासे पैसे लेते हैं

दोस्तों आप को अगर फोटोग्राफी का शौक है और बेहतरीन फोटो खिंचते हैं तो आप अपने Instagram में फोटो दालकर अछ्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

#6 इंस्टाग्राम पर अपने Photos Sell कर पैसे कमाए

बहुत से लोगों को फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है. लोग दूर-दूर तथा देश विदेश में घूम कर अपने उच्च कोटि के कैमरों के माध्यम से फोटो खींचते हैं और उनका एक कलेक्शन तैयार करते हैं. आप इन खींची गई बेहतरीन फोटो को अपने इंस्टाग्राम में डालकर पैसा कमा सकते हैं.

आप जब भी कहीं खुमने जाएँ या फिर आप Nature को ज्यादा करते हैं तो आप उनकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर Watermark लगा कर अपलोड कर दें और निचे Contact Number भी दाल दें और जब अप्पकी खिंची हुई फोटो किसी को पसंद आती है, तो वह आप से Contact करेगा और आपके फोटो को खरीदकर अछ्छे पैसे भी देगा

मुझे आशा है कि आप को यह पसंद आया होगा कि instagram se paise kaise kamaye(इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए) अगर आप इसी तरह का और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साइट का नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।

यह भी पढ़ें:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here