वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ? Web Hosting kya hai or Web Hosting kitne prkar ki hoti hai ?

0
243
वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ? Web Hosting kya hai or Web Hosting kitne prkar ki hoti hai ?
वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ? Web Hosting kya hai or Web Hosting kitne prkar ki hoti hai ?

वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ? Web Hosting kya hai or Web Hosting kitne prkar ki hoti hai ?

दोस्तों किसी भी वेबसाइट को Online दिखाने के लिए हमे वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी कोई वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको भी Hosting की जरुरत होगी और साथ ही आपको उसके बारे में जानकारी भी होना जरूरी है।

तो आज हम इस Artical में वेब होस्टिंग के बारे में जानेगे साथ ही ये भी जानेंगे की वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है Web Hosting kya hai or Web Hosting kitne prkar ki hoti hai और कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है।

वेब होस्टिंग क्या होता है ? Web Hosting Kya Hota Hai ?

हमारी वेबसाइट पर डाले गये Images, Videos, या Content को हमारे Viewers(दर्शक) Access कर पाए।

इसके लिए हमें Web Hosting की जरूरत पड़ती है जो कि हमे किसी Hosting Provider कंपनी से ख़रीदते है क्योंकि हम खुद 24 घंटे के लिए किसी सर्वर को maintain नहीं कर सकते है इसलिए हमे वेब होस्टिंग खरदना पड़ता है।
जिसका एक fix Charge(फ़ीस) होता है जो की हमे महीने या साल के हिसाब से Pay करना होता है।

वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ? Web Hosting kya hai or Web Hosting kitne prkar ki hoti hai ?

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?ऐसे तो वेब होस्टिंगके कई प्रकार होते है लेकिन हम मुख्य रूप से वेब होस्टिंग की बात करे तो ये चार प्रकार की होती है :-

  • Shared Hosting
  • Cloud
  • Dedicated
  • VPS

अब हम इन सभी Web Hosting के बारे में विस्तार से बात करते है :-

1.Shared Hosting:-

शेयर्ड होस्टिंग का मतलब तो इसके नाम में ही छिपा है यानि एक ही चीज को कई जगहों पर उपयोग करना इसी तरह होस्टिंग में भी एक सर्वर पर एक से ज्यादा वेबसाइट को होस्ट करना।

जिस तरह हम किसी सफर में हमारी Car या Bike न ले जाकर पैसे की बचत करते हुए उसी तरह हम अलग वेब होस्टिंग का खर्चा न करते हुए हमारी Multiple वेबसाइट को एक ही होस्टिंग पर Host कर देते है।

जिस तरह बस में ज्यादा भीड़ होने पर हमे समस्याओ का करना पड़ता है उसी तरह हमारी एक होस्टिंग पर ज्यादा लोड या ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण इसकी स्पीड कम हो जाती है और हो सकता है की हमे किसी प्रकार की technical समस्याओं का भी सामना करना पड़े।

Shared Hosting किस के लिए है ?

अगर आप छोटी वेबसाइट बनाना चाहते हो तो तो Shared Web Hosting सबसे बेस्ट है इस पर आप छोटे-बड़े Images या video और किसी भी प्रकार के Plugins डाल सकते है।

2.Dedicated Web Hosting:-

अगर हम dedicated web hosting की बात करे तो ये काफी अच्छी होस्टिंग होती है इसमें हमे बहुत ज्यादा privacy देखने को मिलती है। यानि इसमें हमारे अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं होता है और इसका सम्पूर्ण मालिक हम ही होते है इसके कारण ये बहुत secure होती है।

अगर हम इसका Speed ,परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें हमें बहुत अच्छी speed मिल जाती है और इसकी प्राइस भी बहुत ज्यादा होते है।

Dedicated Web Hosting

Dedicated Web Hosting बहुत ज्यादा महँगी होने के कारण इसे ज्यादा लोग उपयोग में नहीं लेते इनका उपयोग वही करते जिनकी साइट पर बहुत ज्यादा ट्रफिक होता है इसमें Website आसानी से डाउन नहीं होती है।

3.Cloud Web Hosting :-

क्लाउड होस्टिंग पर जब हम हमारी वेबसाइट को Host करते है तो Shared Hosting की तरह physical सर्वर पर होस्ट न होकर Cloud सर्वर पर होस्ट होती है जिसके कारण हमारी Website का लोड कई क्लाउड सर्वर पर बाँट दिया जाता है जिसके कारण ये कभी भी वेबसाइट को डाउन नहीं होने देती है।

Cloud Web Hosting किसके लिए है :-

क्लाउड होस्टिंग मुख्य रूप से उन लोगो के लिये है जिनकी वेबसाइट पर बहुत ही अच्छा Traffic आता है जिसके कारण वो डाउन हो जाती है तो हम क्लाउड होस्टिंग का उपयोग कर सकते है और ये बहुत ही ज्यादा Flexible होने के कारण हम इस की Storge या Ram को बढ़ा-घटा सकते है।

4.Vps Web Hosting :-

VPS होस्टिंग का पूरा नाम Virtual Private Server है ये Dedicated Hosting से थोड़ा कमजोर होते है इनमे भी क्लाउड होस्टिंग की तरह सर्वर से कई सर्वर जुड़े हुए होते है ये आसानी से High Traffic वाली वेबसाइट को हैंडल कर सकते है।

Vps Web Hosting किसके लिए है :-

VPS Web Hosting भी Dedicated व Cloud होस्टिंग की तरह High ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए बनी हुई है ये आसानी से किसी भी वेबसाइट को डाउन नहीं होने देती है।

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

वैसे तो मार्केट में कई होस्टिंग Provider(प्रदान कर्ता) कंपनियां मौजूद है लेकिन मैं नीचे कुछ प्रसिद्ध कंपनियों के नाम एंड लिंक दे रहा हूँ। जिनसे आप अपने जरुरत का प्लान खरीद कर अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते है।

यह भी पढ़ें:-

jio media cable kya hai और कहां से खरीदें 2023 में

मोबाइल चार्ज करते समय क्या आप भी ऐसी गलतिया करते हे जानिए – मोबाइल को चार्ज करने के सही तरीके

फोन गर्म क्यों होता है और इसे कैसे ठीक करें। 12 बेहतरीन तरिके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here