ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे हिंदी में | graphic design kya hota hai in Hindi

0
1262
graphic design kya hota hai in Hindi
ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे हिंदी में | Graphic Design me Kya Hota Hai in Hindi

अगर आप भी जानना चाहते है की ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे, आवश्यक टूल्स, सैलरी और जॉब तो आज का ब्लॉग आपके लिए है आप इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह से वाकिफ हो जायेंगे, आज हर bussiness में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की अहम् भूमिका है, अभी ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रोजगार के बहुत से विकल्प है एक समय था जब लोग पेशे के तौर पर डॉक्टर, इंजिनियर, सरकारी नौकरी आदि प्रकार के पेशे को चुनते थे. लेकिनलेकिन आज के समय डिजिटल दुनिया को ध्यान में रखकर लोग Graphic Design, Web Design, Digital Marketing, आदि सीखकर अच्छा खासा  कमाई करते है.

अनुक्रम दिखाए

ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे हिंदी में | graphic design kya hota hai in Hindi ग्राफ़िक डिजाईन कहाँ-कहाँ काम आता है ?

हम देनिक जीवन में हमारी आस-पास बहुत से बैनर,पोस्टर और ऑनलाइन Social Media पर भी हमें बहुत से बैनर आदि देखने को मिलते है वो भी इसी श्रेणी के अंतर्गत आता है | लोग ग्राफ़िक डिज़ाइनर से अपने bussines  का बैनर बनवाकर अपने bussiness को Grow करते है और अपने product के marketing करते है और  इसके बदले में वो ग्राफ़िक डिज़ाइनर को अच्छा खासा पैसा देते है. अगर आप भी ग्राफ़िक डिजाईन में अगर आप करियर बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा निर्णय साबित हो सकता हैं.

इस पोस्ट में आपको  Graphic Design क्या है, ग्राफ़िक डिजाईन कैसे करें, ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स, ग्राफ़िक डिजाइनिंग संस्थान, ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स फीस, ग्राफ़िक डिजाइनिंग में करियर और सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा. Graphic Design Kya Hai के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें.

Graphic Design के अंतर्गत क्या क्या आता है ?

ग्राफ़िक डिज़ाइनर एक प्रकार की कला है जिसमें Text, Typography, Images, Icon आदि का प्रयोग कर वो Logo Design, Banner, New letter, Sticker, आदि बनाता है जो सभी एक कड़ी को सही जगह सटीक रखता है जिसकी मदद से किसी product या कोई बात का सही मेसेज प्रदान होता है.

ग्राफ़िक डिजाइनिंग को Visual Communication भी कहा जाता है, क्योकि बैनर या पोस्टर  से ऐसे मैसेज कि बनाया जाता है जिन्हें लोग आसानी से समझ सकते हैं. इसका इस्तेमाल आमतौर पर product Marketing, Sales, Business Promotion आदि के लिए किया जाता है. इसलिए ग्राफ़िक का इस्तेमाल आधुनिक समय में बहुत सारी कंपनी करती हैं. और बहुत अच्छा रोजगार का विकल्प है.

Graphic Design के क्या-क्या कार्य करता है ?graphic designer kya kya karta hai

ग्राफ़िक डिज़ाइनर अपने कार्य- कौशल को कई रूप में प्रदशित करता है जिनमे मुख्यत कुछ बिंदु का उल्ल्लेख करना नीचे दिया गया है|

  • Graphic Designer मुख्यत किसी कम्पनी के लिए Facebook ya Social Media के लिए बैनर बनाता है और logo और Packaging अदि का डिजाईन तेयार करता है.
  • किसी भी product की marketing हेतु मुख्यत ग्राफ़िक Text, Image, Typography के द्वारा एक Art तेयार करना है
  • किसी Website या Blog के लिए बैनर बनाना इत्यादि

ग्राफ़िक डिजाईन कैसे सीखे?(How to learn graphic design in hindi)

अगर आप भी ग्राफ़िक डिजाईन सीखना चाहते है तो आप आसानी से सीख सकते है सबसे पहला और मुख्य बिंदु है आप आपका Creative होना बहुत ज्यादा जरूरी है इसमें आप कई तरीको से ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है, अगर आपका पेशेवर ग्राफ़िक डिजाईनर बनना है तो आप किसी संश्थान से जाकर किसी ग्राफ़िक डिजाईन एजेंसी के साथ साथ काम करके भी आप आसानी सी सीख सकते है या आप कोई ऑनलाइन कोर्स खरीद कर भी ग्राफ़िक डिजाईन में माहिर हो सकते है

अगर आप फ्री में ग्राफ़िक डिजाईन सीखना चाहते है तो आपको YouTube पर Research कर अछे Youtube चैनल को फोलो करके भी आप ग्राफ़िक डिजाईन सीख सकते है?

ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे हिंदी में | Graphic Design me Kya Hota Hai in Hindi

ग्राफ़िक डिजाईन के लिए कौनसा कोर्स करना चाहिए?(Best Course for Graphic Design)

  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) – इस कोर्स की समय अवधि 4 साल की है जिसे आप 12 पास के बाद कर सकते हैं.
  • मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) – यह 2 साल का कोर्स है जिसे आप BFA के बाद कर सकते हैं.
  • बीएससी मल्टीमीडिया (B.Sc. Multimedia) – यह 3 साल का कोर्स होता है जिसे 12 वीं के बाद कर सकते हैं.
  • डिप्लोमा इन ग्राफ़िक – इस कोर्स की अवधि 6 माह की होती है जिसे आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं.
  • PG डिप्लोमा इन ग्राफ़िक – यह 1 साल का कोर्स होता है जिसे स्नातक के बाद किया जाता है.

भारत के प्रसिद्ध ग्राफ़िक डिजाईन संस्थान-(Best Institute for Graphic Design)

  • NID (National Institute of Design), Ahmedabad
  • IDC, IIT Bombay
  • Pearl Academy, (Delhi, Mumbai, Jaipur)
  • NIFT, Delhi
  • MAEER’S MIT Institute of Design, Pune
  • Srishti School of Art Design and Technology, (Bengaluru, Pune , Trivandrum)
  • Indian School of Design and Innovation, (Mumbai)
  • Sir J J Institute of Applied Art, (Mumbai)
  • Delhi College of Art, Delhi
  • DOD(Department of Design), IIT Guwahati
  • DJ Academy of Design, Tamil Nadu
  • Amity School of Fine Arts, Noida
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Shri Venkateshwara College of Fine Arts, Hyderabad
  • GD Goenka School of Fashion & Design, (Mumbai)

ग्राफ़िक डिजाईन के लिए कितनी फीस लगती है ?(Fees for Learn Graphic Desing)

ग्राफ़िक डिजाईन के लिए बहुत से संस्थान है और सभी की फीस अलग अलग है कुछ कॉलेज रोजगार की गारंटी भी देते है आमतौर पर ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स की फीस 10 हजार से सुरु हो जाती है और कॉलेज के आधार पर फीस 1 लाख तक भी होती है.

ग्राफ़िक डिजाईन करने के लिए कंप्यूटर की क्षमता और Tools(System Requirement for Graphic Design)

अगर आप Editing photos, Painting and drawing, Creating illustrations, Logo and branding design, Product packaging, Icons and user interface (UI), Graphics for the web and social media,Simple animations आदि के लिए कंप्यूटर बनवा रहे है तो निम्नलिखित कंप्यूटर graphic design system requirements बनवाकर ग्राफ़िक डिज़ाइनर का करियर बना सकते है| यहाँ में आपको कुछ Applicaton के आधार पर कंप्यूटर की आवश्यक details साझा कर रहा हु.

Application CPU Supported OS RAM GPU Disk Space Monitor Resolution
Adobe Photoshop Intel or AMD 64-bit; 2 GHz or faster Windows, MacOS 8 GB 1.5 GB 4 GB 1920 x 1080
Adobe Illustrator Multicore Intel or AMD 64-bit Windows, MacOS 8 GB Not Required 2 GB 1024 x 768
Adobe After Effects Intel or AMD Quad-Core Processor Windows, MacOS 16 GB 2 GB 15 GB 1280 x 1080
Affinity Photo 64-bit Windows, MacOS 2 GB Not Required 953 MB 1280 x 786
Affinity Designer 64-bit Windows, MacOS 2 GB Not Required 934 MB 1280 x 786
PaintShop Pro Intel or AMD 1.5 GHz or faster Windows 2 GB Not Required 1 GB 1024 x 768
CorelDraw Intel Core i3/5/7 or AMD Athlon 64 Windows, MacOS 2 GB Not Required 1 GB 1280 x 720
GIMP Pentium 4 or AMD Athlon Windows, MacOS, Linux 256 MB Not Required 200 MB Not Specified
Inkscape Not Specified Windows, MacOS, Linux Not Specified Not Required 500 MB Not Specified
Krita Not Specified Windows, MacOS, Linux 4 GB Optional; OpenGL 3.0 Not Specified Not Specified

 

Graphic Design क्षेत्र में सैलरी और करियर विकल्प (Salary and Career Option in Graphic Design)

आज ग्राफ़िक डिजाईन क्षेत्र में उत्तम  केरियर विकल्प है क्यूंकि आज डिजिटल क्षेत्र में ग्राफ़िक डिजाईन की मांग बहुत ज्यादा हो रही है, Graphic Design Industry निरंतर Growth हो रही है

  • Manufacturing
  • Publishing
  • Advertising
  • Computer Systems Design
  • Design Services
  • Social Media Marketing Agency

Graphic Design क्षेत्र में कितनी सैलरी मिल सकती है ?

अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर क्षेत्र में अपना करियर बना लेते है तो आप को बहुत सी IT Industry आपको जॉब दे सकती है और अगर आप Professional ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन जाते है तो शुरुवात में 15 हजार से आपकी सैलरी मिल जाती है और बाद में आपके अनुभव के आधार आप लाख रुपये तक आप कमा सकते है|

क्या नौकरी के अलावा भी आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में पैसे कमा सकते है ?

हाँ आप बिलकुल आप अपने किसी ग्राफ़िक डिजाईन एजेंसी का काम करके भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है इसके आलवा आप कुछ Freelancer,  Fiverr, UpWork वेबसाइट पर अपना Portfolio डालकर भी विदेश से भी बहुत बढ़िया पैसा कमा सकते है

संक्षेप में – Conclusion

आपने देखा की ग्राफ़िक डिजाईन क्षेत्र में कितनी कमाई है और बहुत से रोजगार विकल्प है और दिनों-दिन रोजगार के अवसर सर्जित होते जा रहे है  और ग्राफ़िक डिज़ाइनर का करियर उज्जवल है ये industry निरंतर बढ़ रही है|आप इस क्षेत्र में बढ़िया आय का साधन बन सकते है और ये Industry दिनों-दिन बढ़ेगी क्यूंकि आज सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है

आशा करता हु आप ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे(ग्राफ़िक डिजाईन क्या है और कैसे सीखे हिंदी में | graphic design kya hota hai in Hindi) लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा लेख पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here