दोस्तों अगर आपके मन में भी है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो दोस्तों आज हम आपको ऐसे कई तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर बैठे फेसबुक के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
हो सकता है कि आपने अब तक फेसबुक का इस्तेमाल फेसबुक पर फोटो या वीडियो को लाइक, शेयर या अपलोड करने के लिए किया हो, लेकिन आज हम जानेंगे कि आप फेसबुक से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, कुछ दोस्तों को ये बात सुन कर आश्चर्य हुआ होगा लेकिन आप मेरे पर विश्वास रखे कि मैं आपको फेसबुक से पैसे कमाने की तकनीक बताउँगा।
फेसबुक की मदद से हम अपनी रूचि का कार्य करके ही पैसे कमा सकते है और आप सब को ये तो पता है ही कि हम अपने रूचि का जब करते है तो निश्चियित ही हमें सफलता मिलती है।
तो मैंने सोचा की आप लोगो को भी फेसबुक से आसान तरीके से पैसे कमाने की तकनीक के बारे में बताऊँ।
अब हम फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करते है :-
अनुक्रम दिखाए
Facebook(फेसबुक )क्या है?
दोस्तों में आपको बताना चाहूंगा कि Facebook बहुत बड़ा सोशल नेटवर्क है और ये दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल नेटवर्क है इसमें हम फ्री का अकाउंट बनाकर हमारे रिस्तेदारो या किसी भी दूसरे से आसानी से बात कर सकते है साथ ही हम इसे पैसे भी कमा सकते है, मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा की फेसबुक को सिर्फ इस्तेमाल करने से फेसबुक हमे पैसा नहीं देगा लेकिन ये भी सच है की हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है
तो अब हम फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करते है।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
फेसबुक से हम कई तरीको से पैसे कमा सकते है चलिए हम उन तरीको को समझते है :-
1. फेसबुक Page या Group बनाकर कर पैसे कैसे कमाए :-
Step 1 अपने फेसबुक पेज या ग्रुप के लिए सही विषय या Niche का चयन करे :-
आपको अपने पेज के लिए एक बेहतर विषय (Niche) को चुनना होगा जिसमे आपकी रूचि हो क्यूंकि कोई भी व्यक्ति अपने बिना रूचि का कार्य करके सफलता हासिल नहीं कर सकते है उसके लिए वे अपनी रूचि का कार्य करके ही सफल बन सकता है इसलिए अपने लिए अच्छे टॉपिक को ढूंढे।
Step 2 अपने पेज या ग्रुप पर अच्छा कंटेंट लिखे :-
आपको अपने फेसबुक पेज पर अच्छी तरह से type किया हुआ कंटेंट को publish करना होगा जो की आपकी चुने विषय से संबंधित ही हो।
आपके अच्छा कंटेंट लिखने से आपके पेज Popular होने लगेगा और उस पर अच्छा-खासा Traffic आने लगेगा।
और आप अपने पेज की लिंक आपके विषय से संबंधित whatsapp ,Telegram या Instagram के ग्रुप में शेयर करके भी आप traffic ला सकते है।
Step 3 पेज या ग्रुप से पैसे Generate करे :-
जब आपके पेज पर अच्छा traffic आने लगेगा तो आप की फेसबुक पर लोगो से relationship बढ़ने लगेगी, तब आप लोगो के Ad आपने पेज पर लगाकर या किसी Company के Ad लगाकर भी आप पैसा कमा सकते है।
2.Facebook पर अपने Products बेच कर पैसा कमाए :-
जब फेसबुक पर आप प्रसिद्ध हो जायँगे तो लोगो का भरोसा आप पर बनने लगेगा जिसकी सहायता से आप अपने किसी Product(वस्तु या सामान ) को आसानी से बेच सकते है और लोगो का आप पर विश्वास होने के कारण लोग आप के किसी भी Product(वस्तु या सामान) आसानी से खरीद लेंगे जिसकी वजह से आप का धंधा अधिक चलने लगेगा और आपको अच्छा खासा फ़ायदा होगा।
3.Facebook पर Affiliate प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए :-
facebook पर आप प्रसिद्ध होने के कारण आप अपने विषय से संबंधित कंपनी के Product का Affiliate करके भी पैसा कमाया जा सकता है जैसे Amazon, Jio Mart, Razor Pay और Hostinger, cloud Ways आदि जैसी और भी बहुत सारी कंपनीया है जिनका Affiliate करके आप इनके किसी Product के साथ अपना Affiliate लिंक लगाकर पैसा कमा सकते है।
4.Freelancing करके पैसा कैसे कमाए:-
Facebook पर Freelancing करके भी पैसा कमा सकते है यानी अगर हमारा काम ऑनलाइन है तो हम Facebook पर से लोगो से ऑनलाइन काम लेकर रूपये कमा सकते है।
मैं आशा करता हूँ की आपके मन या दिमाग में जो सवाल थें जैसे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ,फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी ,पैसा कमाने का तरीका , फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका या इसी प्रकार के कई और कई सवाल जो आपको परेशान कर रहे थे मैंने उनको सरल कर दिया है।