मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ? Aadhar Card Kaise Banaye 2 मिनट में

0
239
jio media cable kya hai
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ? Aadhar Card Kaise Banaye 2 मिनट में

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ?Aadhar Card Kaise Banaye

  • आप को आनलाइन आधार कार्ड बनाने के लिए आप के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माँ-बाप का आधार कार्ड होना चाहिए
  • आनलाइन आधार कार्ड बनाने के लिए सब से पहले आपको आधार कार्ड की आफिशियेल वेबसाइट पर जाना है
  • आप को इसके बाद होम पेज मैं book an appointment आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है   ​​     उसके बाद एक नई पेज खुलेगा आपको उसमें अपना city लोकेशन सिलेक्ट करना है उसके आपको proceed to book appointment आप्शन पर क्लिक कर देना है
  • फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप को new adhaar आप्शन को सिलेक्ट करना है और अपना मोबाईल नंबर डालना है और केप्चा भर कर Generate OTP आप्शन पर किलिक करना है फिर उसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा उसे डालकर verify आप्शन पर क्लिक कर देना है
  • फिर उसके बाद एक नई पेज खुलेगा आप को उसमें अपना state ,city ,आधार सेवा केंद को सिलेक्ट करके next के आप्शन पर किलिक करना है
  • आपको उसके बाद अपने बच्चे का डिटेल्स भरना है जैसे के full name ,name proof ,जेंडर ,जन्म प्रमाण पत्र ,इमेल ,उसके बाद फुल एड्रेस भरना है जो आप adhaar card मैं रखना चाहते हैं सभी डिटेल्स भर ने के बाद next के आप्शन पर किलिक कर देना है
  • फिर उसके बाद आपको appointment date और time को सिलेक्ट करना है यानी आप किस date और time  को बुक करना चाहते हैं उसके बाद next के आप्शन पर किलिक कर देना है
  • उसके बाद जो आपने डिटेल्स भरे हैं उसका डिटेल्स आजायेगा सब कुछ देखने के बाद submit के आप्शन पर किलिक कर देना है
  • फिर उसके बाद एक पापअप खुलेगा उसमें आपको जो भी गलत होगा उसे सही करने के लिए एडिट के आप्शन पर किलिक करैं अगर सारी डिटेल्स सही है तो ok के आप्शन पर किलिक कर देना है

मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ? Update Aadhar Card

मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करें : हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिये आधार कार्ड को अपडेट करने की पूरी जानकारी देंगे इसके लिए कहीं आपको जाने की जरुरत नहीं है आप अपने घर बैठे मोबाईल के जरये से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं हमारे लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जिसके जरये से हम कई योजनाओं का फायेदा ले सकते हैं इसके बग़ैर कोई सरकारी काम नहीं होता तो आप अपने मोबाईल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल से ले सकते हैं

  • आप अगर आधार कार्ड मैं अपने मोबाईल नंबर Update  करना चाहते हैं तो पहले आप को   इसके आफिशियेल वेबसाईट पर जाना है वहां इसका होम पेज Open होगा
  • उसके बाद आप को इसके होम पेज पर Get Aadhar के अंतर्गत Book An Appointment के आप्शन को सिलेक्ट करना है
  • आप के सामने अब NEXT पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना City \ Locatoin   सिलेक्ट करना है
  • उसके बाद निचे दिए proceed To Book Appointment के आप्शन को सिलेक्ट करना है
  • आप सामने अब Aadhar Update का पेज खुल जाएगा
  • आपको उसके बाद अपने मोबाईल नंबर और Captcha Code डालकर generate OTP के आप्शन को सिलेक्ट करना है
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरिफाई कर दें।
  • उसके बाद अपना आधार नंबर , नाम , एड्रेस डालें और Next कर दें।
  • अब अगले पेज में आप जो भी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं उसे डालें।
  • उसके बाद आपको Date डालकर कुछ जानकारी भरना है उअर उसे सबमिट कर देना है
  • उसके बाद आपको Paise अदा करना है जिससे आपके आधार कार्ड में वह जानकारी अपडेट हो जायेगी |
  • इस तरह आप आसानी से आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं|

मुझे आशा है कि आपको मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं ? Aadhar Card Kaise Banaye, मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं, ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनाएं ये जानकारी अच्छी लगी होगी और इसी तरह की सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए साइट नोटिफेक्शन ON करे.

यह भी पढ़े:-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here